menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: इकाना में होगी LSG vs GT की भिड़ंत, केएल राहुल के सामने ये बड़ी चुनौती, जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होना है. हम आपके लिए मैच से जुड़ी पूरी डिटेल लाए हैं.

auth-image
India Daily Live
LSG vs GT

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. इकॉना स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर पहली गेंद फेंकी जाएगी. इस मुकाबले में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल का असली इम्तिहान होना है, क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम गुजरात के खिलाफ कभी भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. इन दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं. चारों में GT ने जीत दर्ज की है. इस सीजन गुजरात ने 4 मैचों में से 2 जीते और 2 हारे हैं, वहीं LSG ने 3 मैचों में से 2 जीते हैं और एक में उसे हार मिली है.

कैसी होगी इकाना स्टेडियम की पिच?

इकाना की पिच गेंदबाजों को काफी मदद करती है. इस मैदान पर काली मिट्टी की पिच है, जहां गेंद फंसकर आती है. ऐसे में बैटर्स को जच करके शॉट खेलना मुश्किल होता है. स्पिनर्स को यहां खूब मदद मिलती है. अगर लाल मिट्टी की पिच पर मैच हुआ तो रन बनाना आसान होता है.

 इकॉना स्टेडियम में किसका चलता है सिक्का?

लखनऊ के इकॉना स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 8 मैच हुए हैं.  5 दफा पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मैच अपने नाम किए हैं. इस मैदान के पिच पर 56.7 प्रतिशत विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं. यहां 8 मैचों में 55 शिकार फास्ट बॉलर के नाम हैं. स्पिनर ने 42 शिकार किए हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन का है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी/दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल(कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे