menu-icon
India Daily

IPL 2024: 'ये क्या मुझे चुप कराएगा'...काव्या मारन हुईं क्लीन बोल्ड...SRH की हार पर मीम्स की आई बाढ़

IPL 2024: आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर ने एंट्री कर ली है. हैदराबाद की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मीम्स की बाढ़ करके SRH के मजे ले लिए.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Gautam Gambhir

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने  धांसू प्रदर्शन किया, लेकिन 21 मई को जब क्वालीफायर की बारी आई तो टीम फुस हो गई. लगभग हर मैच में 200 प्लस स्कोर करने वाली हैदराबाद मुश्किल से 159 रनों तक पहुंच सकी और 8 विकेट से मैच हार गई. केकेआर ने गेंद और बल्ले से कमाल किया और हैदराबाद पर पूरी तरह हावी दिखी. इस जीत के साथ केकेआर की टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. जैसे ही केकेआर ने जीत दर्ज की तो मीम्स की बाढ़ आ गई.

केकेआर के फैंस ने गौतम गंभीर और काव्या मारन की फोटो पर मीम्स वायरल करके SRH के मजे ले लिए.



राजा बाबू नाम के एक्स यूजर ने गौतम गंभीर की फोटो वाला मीम्स शेयर करते हुए पूछा कि क्यों नहीं हो रहा 400 पार...एक दूसरे यूजर ने गंभीर और पैट कमिंस की फोटो शेयर की, जिसमें गंभीर की तरफ से कहा जा रहा है कि ये क्या मुझे चुप कराएगा, मैं तो पहले से ही चुप रहता हूं.



इतना ही नहीं एक अन्य फोटो में केकेआर के खिलाड़ी पुलिस की वर्दी में हैं, जबकि पैट कमिंस को चोर दिखाया गया है. इस फोटो पर लिखा गया कि सबको साइलेंट करने वाला पकड़ा गया.



एक अन्य यूजर ने गौतम गंभीर की फोटो पर लिखा 'केकेआर जैसी टीम को आईपीएल फाइनल में एंट्री करा दी, सोचो अगर इंडियन टीम का कोच बन गया तो हर साल आईसीसी ट्रॉफी अपनी होगी'



मैच का लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें केकेआर ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया और इस सीजन का विस्फोटक टीम को 8 विकेट के अंतर से बड़ी शिकस्त दी. हैदराबाद की टीम ने 19.3 ओवर खेले और 159 रनों पर सिमट गई. केकेआर ने 39 रनों पर 4 विकेट गिरा दिए थे, इसके बाद टीम जैसे-तैसे 159 तक पहुंच पाई, फिर जब केकेआर टारगेट का पीछा करने उतरी तो तूफानी अंदाज में बैटिंग की.

केकेआर के लिए 2 खिलाड़ियों ने फिफ्टी जमाई

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवर में ही यह टारगेट हासिल कर लिया. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जमाए. श्रेयस ने 24 गेंदों पर 58 रन कूटे, जबकि वेंकटेश ने 28 बॉल पर 51 रन बनाए. 14 मैचों में केकेआर की यह 9वीं जीत है. 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गए. उसे सिर्फ 3 मैचों में हार मिली है.

Topics