IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने धांसू प्रदर्शन किया, लेकिन 21 मई को जब क्वालीफायर की बारी आई तो टीम फुस हो गई. लगभग हर मैच में 200 प्लस स्कोर करने वाली हैदराबाद मुश्किल से 159 रनों तक पहुंच सकी और 8 विकेट से मैच हार गई. केकेआर ने गेंद और बल्ले से कमाल किया और हैदराबाद पर पूरी तरह हावी दिखी. इस जीत के साथ केकेआर की टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. जैसे ही केकेआर ने जीत दर्ज की तो मीम्स की बाढ़ आ गई.
केकेआर के फैंस ने गौतम गंभीर और काव्या मारन की फोटो पर मीम्स वायरल करके SRH के मजे ले लिए.
Clean bowled 😔#KKRvsSRH pic.twitter.com/CiVjK3rN22
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 21, 2024Also Read
राजा बाबू नाम के एक्स यूजर ने गौतम गंभीर की फोटो वाला मीम्स शेयर करते हुए पूछा कि क्यों नहीं हो रहा 400 पार...एक दूसरे यूजर ने गंभीर और पैट कमिंस की फोटो शेयर की, जिसमें गंभीर की तरफ से कहा जा रहा है कि ये क्या मुझे चुप कराएगा, मैं तो पहले से ही चुप रहता हूं.
Pakda gaya sabko Silent karne wala pic.twitter.com/0MpxB2hySl
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) May 21, 2024
इतना ही नहीं एक अन्य फोटो में केकेआर के खिलाड़ी पुलिस की वर्दी में हैं, जबकि पैट कमिंस को चोर दिखाया गया है. इस फोटो पर लिखा गया कि सबको साइलेंट करने वाला पकड़ा गया.
Every year there will be a trophy for ICT if Gautam Gambhir will become the head coach😎
— Bruce Wayne (@_Bruce__007) May 21, 2024
KKR vs SRH match declared GG supremacy 🙏🏻 pic.twitter.com/bICVrnWPEr
एक अन्य यूजर ने गौतम गंभीर की फोटो पर लिखा 'केकेआर जैसी टीम को आईपीएल फाइनल में एंट्री करा दी, सोचो अगर इंडियन टीम का कोच बन गया तो हर साल आईसीसी ट्रॉफी अपनी होगी'
Cummins in KKR room 😭#KKRvsSRH pic.twitter.com/izEVy1xoa7
— Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_) May 21, 2024
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें केकेआर ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया और इस सीजन का विस्फोटक टीम को 8 विकेट के अंतर से बड़ी शिकस्त दी. हैदराबाद की टीम ने 19.3 ओवर खेले और 159 रनों पर सिमट गई. केकेआर ने 39 रनों पर 4 विकेट गिरा दिए थे, इसके बाद टीम जैसे-तैसे 159 तक पहुंच पाई, फिर जब केकेआर टारगेट का पीछा करने उतरी तो तूफानी अंदाज में बैटिंग की.
केकेआर के लिए 2 खिलाड़ियों ने फिफ्टी जमाई
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवर में ही यह टारगेट हासिल कर लिया. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जमाए. श्रेयस ने 24 गेंदों पर 58 रन कूटे, जबकि वेंकटेश ने 28 बॉल पर 51 रन बनाए. 14 मैचों में केकेआर की यह 9वीं जीत है. 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गए. उसे सिर्फ 3 मैचों में हार मिली है.