menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: मयंक यादव के बॉलिंग एक्शन में Varun Aaron  को दिखती ये खामी, चोट से बचने के लिए दिया खास मंत्र

IPL 2024: आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से पहचान बनाने वाले मयंक यादव को लेकर वरुण आरोन ने एक बड़ा बयान दिया है. वो उनके गेंदबाजी एक्शन में थोड़ा बदलाव चाहते हैं.

auth-image
India Daily Live
Varun Aaron

IPL 2024: आईपीएल 2024 में मयंक यादव भारत की नई खोज हैं. इस युवा गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से सभी को चौंकाया. लखनऊ के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने 3 शिकार किए. फिर अगले मैच में भी 3 विकेट लिए. वो इस सीजन तीन मैच खेल पाए और पेट में दर्द होने के बाद पिछले कुछ मैचों से बाहर हैं. मयंक के पास अच्छी खासी गति है. क्रिकेट के कई दिग्गजों ने उन्हें भविष्य का सितारा करार दिया है, इस बीच पूर्व भारतीय गेंदबाज वरुण आरोन ने उन्हें गेंदबाजी में सुधार करने की सलाह दी है, ताकि चोट का खतरा कम हो  सके.

जब एक फैन ने 150 प्लस की स्पीड से बालिंग करने वाले वरुण आरोन से मयंक की चोट और उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल किया तो वरुण ने अपनी बात रखी.  वरुण आरोन ने सुझाव दिया कि बाएं हाथ को फंसने के बजाय बहने देने से मयंक के शरीर पर कुछ दबाव कम हो सकता है, जिससे संभावित रूप से चोट लगने का खतरा कम हो सकता है.

मयंक का एक्शन अच्छा, लेकिन...

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वरुण ने कहा 'उनका एक्शन वास्तव में बहुत अच्छा है और मुझे उनका एक्शन बहुत पसंद है. एकमात्र जगह जहां मुझे लगता है कि वह सुधार कर सकते हैं, वो है उनका बायां हाथ, जब वह नीचे आता है तो बायां हाथ कूल्हे में फंस जाता है, अगर ये सीधा रहे तो चोट की आशंका कम हो जाती है.



चोट से कैसे बच सकते हैं मयंक यादव?

वरुण आरोन ने बताया कि 'जब आप गति चाहते हैं तो थोड़ा बल लगाते हैं. यदि आप इतना अधिक बल उत्पन्न कर रहे हैं, तो बल उसी तीव्रता में जारी होना चाहिए, अगर ऐसा नहीं हो रहा तो आपको दिक्कत हो सकती है. चोट भी लग सकती है. ऐसे में अगर मयंक अपना बांया हाथ फंसने की बजाय उसे आगे लेकर जाएंगे तो इससे निश्चित रूप से उनके शरीर पर भार थोड़ा कम पड़ेगा.

मयंक 155-156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं

मयंक यादव दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. चोट के चलते वो पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे. उनके पास 155-156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता है. कुछ दिग्गज ये दावा कर चुके हैं कि वो भविष्य में 160 की रफ्तार पर भी गेंदबाजी कर सकते हैं. मयंक जल्द ही आईपीएल 2024 में एलएसजी के लिए अगले मैचों में नजर आ सकते हैं. उन्होंने नेट पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है.