share--v1

IPL 2024 Auction: दूसरे सेट की नीलामी में हुआ कमाल, पैट कमिंस ने रचा इतिहास, जानिए कौन कितने में बिका

आईपीएल नीलामी 2024 में सेट के ऑलराउंडरों में जैसे ही बोली पैट कमिंस पर गई उन्होंने इतिहास रच दिया. आईपीएल 2024 नीलामी में दूसरे सेट के खिलाड़ी का प्राइस यहां जान सकते हैं-

auth-image
Antriksh Singh

IPL 2024 Auction: आईपीएल नीलामी 2024 में सेट के ऑलराउंडरों में जैसे ही बोली पैट कमिंस पर गई उन्होंने इतिहास रच दिया. वे ना केवल आईपीएल में 20 करोड़ रुपए पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए बल्कि 20 करोड़ 50 लाख में बिककर लीग के इतिहास के सबसे मंहेग खिलाड़ी भी बन गए.

इस सेट में कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने भी 14 करोड़ रुपए की रकम में बिककर कमाल किया. उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है. इसके अलावा हर्षल पटेल इस लिस्ट में तीसरे और अंतिम 10 करोड़ पार प्लेयर रहे. पटेल को 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया.

शार्दुल ठाकुर और गेराल्ड कोएट्जी तमाम तरह की संभावनाओं के बावजूद 5 करोड़ रुपए से आगे नहीं बढ़ पाए. वानिंदु हसरंगा भी बेस प्राइस पर बिके. रचिन रविंद्र को 1.8 करोड़ की सस्ती रकम में सीएसके ने लिया.

आईपीएल 2024 नीलामी में दूसरे सेट के खिलाड़ी का प्राइस यहां जान सकते हैं-

सेट 2- ऑलराउंडर्स

पैट कमिंस ने बनाया ऑल टाइम आईपीएल रिकॉर्ड. 20 करोड़ 50 लाख रुपए में SRH ने खरीदा. 
डेरिल मिशेल 14 करोड़ में बिके. चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने लिया है.
गेराल्ड कोएट्जे को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपए में खरीद लिया है.
शार्दुल ठाकुर पर 4 करोड़ रुपए में सीएसके ने दांव लगाया.
रचिन रविंद्र को 1 करोड़ 80 लाख रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है.
वानिंदु हसरंगा बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए पर बिके.
क्रिस वॉक्स को 4 करोड़ 20 लाख रुपए में पंजाब किंग्स ने लिया. .

Also Read