menu-icon
India Daily

IPL 2024 MI की पहले गेंदबाजी, छक्के बरसाने को तैयार ये 4 दिग्गज

IPL 2024, GT vs MI: आईपीएल 2024 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
GT vs MI

IPL 2024, GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनों टीमों इस सीजन नए कप्तानों की अगुवाई में अपना पहला मैच खेलने उतरी हैं. मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि इस सीजन गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं.

छक्के बरसाएंगे ये 4 दिग्गज

इस मुकाबले में टी20 के सिक्स हिटिर उतर रहे हैं. इनमें रोहित शर्मा, टिम डेविड, डेविड मिलर और अजमतुल्लाह उमरजई जैसे पावरहिटर हैं, जो लंबे-लंबे छक्के लगाने दिखेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस- शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, ल्यूक वुड