menu-icon
India Daily

INDW vs SLW: दीप्ति-अमनजोत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सातवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड

Women's World Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में भारतीय टीम ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया. भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 103 रनों की शानदार साझेदारी की. 

Women's World Cup 2025
Courtesy: X/ @BCCIWomen

Women's World Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया हैं. इस मैच में अमनजोत कौर और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की जोड़ी ने मिलकर 103 रनों की शानदार साझेदारी की है. इस वर्ल्ड कप इतिहास में ये साझेदारी दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. आइए पूरी खबर विस्तार से समझें

जब मुश्किल में फंसी थी टीम इंडिया

दरअसल, मैच की शुरुआत में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी. श्रीलंका की गेंदबाज इनोक राणावीरा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत के मध्यक्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. ऐसे हालात में दीप्ति और अमनजोत क्रीज पर डटीं और टीम को संकट से बाहर निकालते हुए स्कोरबोर्ड को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया.

सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी भारत के नाम

महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है. साल 2022 के टूर्नामेंट में स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रन जोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था.

शीर्ष सातवें विकेट की साझेदारियां

  1. स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर (भारत) – 122 बनाम पाकिस्तान (2022)
  2. दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर (भारत) – 103 बनाम श्रीलंका (2025)
  3. जैनी गन, कैथरीन सिवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 85 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017)
  4. एली कूयलार्स, डेनिस रीड (दक्षिण अफ्रीका) – 66 बनाम पाकिस्तान (1997)
  5. कैथरीन सिवर-ब्रंट, नैट सिवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 64 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2022)

भारत की जीत की उम्मीदें मजबूत

दीप्ति और अमनजोत की यह साझेदारी न सिर्फ रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गई बल्कि इसने भारत की जीत की संभावनाओं को भी पुख्ता किया. दोनों बल्लेबाजों ने दिखा दिया कि कठिन परिस्थिति में धैर्य और आक्रामकता का सही संतुलन टीम को सफलता की ओर ले जा सकता है.