Women's World Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया हैं. इस मैच में अमनजोत कौर और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की जोड़ी ने मिलकर 103 रनों की शानदार साझेदारी की है. इस वर्ल्ड कप इतिहास में ये साझेदारी दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. आइए पूरी खबर विस्तार से समझें
जब मुश्किल में फंसी थी टीम इंडिया
दरअसल, मैच की शुरुआत में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी. श्रीलंका की गेंदबाज इनोक राणावीरा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत के मध्यक्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. ऐसे हालात में दीप्ति और अमनजोत क्रीज पर डटीं और टीम को संकट से बाहर निकालते हुए स्कोरबोर्ड को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया.
1⃣0⃣0⃣-run stand ✅
Amanjot Kaur 🤝 Deepti Sharma#TeamIndia move closer to 230 now.
Updates ▶️ https://t.co/lcSNn7a0WF#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSL pic.twitter.com/L2pHXkVRU9— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025Also Read
- INDW vs SLW Womens World Cup: कौन हैं इनोका राणावीरा, जिन्होंने एक ही ओवर में हरमनप्रीत, रोड्रिग्स और हरलीन को निपटाया
- ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 के उद्घाटन में श्रेया घोषाल ने गाया राष्ट्रगान, वीडियो में देखें कैसे फैंस हुए मंत्रमुग्ध
- पाकिस्तान के खिलाफ जीत को न कहें 'ऑपरेशन तिलक', एशिया कप में फाइनल के हीरो ने क्यों कही ये बात
सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी भारत के नाम
महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है. साल 2022 के टूर्नामेंट में स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रन जोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था.
शीर्ष सातवें विकेट की साझेदारियां
भारत की जीत की उम्मीदें मजबूत
दीप्ति और अमनजोत की यह साझेदारी न सिर्फ रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गई बल्कि इसने भारत की जीत की संभावनाओं को भी पुख्ता किया. दोनों बल्लेबाजों ने दिखा दिया कि कठिन परिस्थिति में धैर्य और आक्रामकता का सही संतुलन टीम को सफलता की ओर ले जा सकता है.