INDW vs AUSW, 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज पर भी 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है.
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारु टीम शुरुआत शानदार रही. कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान हीली ने ताबड़तोड़ 38 गेंदों में 55 रनों की पारी खेल कर आउट हुई. जिसके बाद मैकग्राथ ने टीम के लिए 20 रन जोड़े. वहीं दूसरी छोर पर मूनी बनी थी, जिन्होंने नाबाद 52 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. मूनी के साथ लिचफील्ड ने भी नाबाद 17 रन बनाए.
भारत ने दिया था 148 रनों का लक्ष्य
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई में खेले गए अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत रही. हालांकि 4.4 ओवर में ही शेफाली (26) ने अपना विकेट 39 रनों पर गवां दिया. वहीं मध्य क्रम की धीमी रफ्तार ने भारत के रनों की गति को कम कर दिया. मंधाना (29), जैमिमा (2), कप्तान हरमनप्रीत (3), के जल्दी विकेट गिरने के बाद ऋचा ने पारी को संभाला और 34 रनों की पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने 14 रन बनाए. वहीं अमनजोत कौर 17 और पूजा 7 रन बनाकर नाबाद रहीं. इन बल्लेबाजों के सहारे भारतीय टीम 6 विकेट खोकर 147 रन बना सकी.
वहीं मेहमान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉर्जिया वेयरहैम और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके. वहीं एशले गार्डनर और मेगन शुट्ट ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. जबकि भारतीय गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही. पूजा वस्त्राकर 2 और दीप्ति शर्मा को 1 विकेट मिले.
#TeamIndia fought hard but it's Australia who win the T20I series decider.
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 9, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/nsPC3lefeg#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5f0B2yHtZR
घर में ही मिली हार
3 टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 2 मैच जीतने कामयाब रही. 2 मैच जीतने के साथ ही मेहमान टीम ने एक बार फिर भारत को उसको घर में पटखनी दी है.
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट्ट