menu-icon
India Daily

INDW vs AUSW: करो-मरो के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 148 रनों का लक्ष्य

INDW vs AUSW, 3rd T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 148 रनों का लक्ष्य दिया है. 

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
INDW vs AUSW,

हाइलाइट्स

  • मध्य क्रम में जल्दी-जल्दी गिरा विकेट
  • करो मरो की है लड़ाई

INDW vs AUSW, 3rd T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच में खेला जा रहा है. इस निर्णायक मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान ऑस्ट्रेलिया के सामने 148 रनों का लक्ष्य दिया है. 

मध्य क्रम में जल्दी-जल्दी गिरा विकेट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई में खेले जा रहे अंतिम मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. हालांकि 4.4 ओवर में ही शेफाली वर्मा (26) ने अपना विकेट 39 रनों पर गवां दिया.

वहीं मध्य क्रम की धीमी रफ्तार ने भारत के रनों की गति को कम कर दिया. मंधाना (29), जैमिमा (2), कप्तान हरमन (3), के जल्दी विकेट गिरने के बाद ऋचा घोष ने पारी को संभाला और 34 रनों का टीम की ओर से सबसे ज्यादा योगदान दिया. दीप्ति शर्मा ने 14 रन बनाए. वहीं अमनजोत कौर 17 और पूजा 7 रन बनाकर नाबाद रहीं. इन बल्लेबाजों के सहारे भारतीय टीम 6 विकेट खोकर 147 रन बना सकी. 

वहीं मेहमान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉर्जिया वेयरहैम और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके. वहीं एशले गार्डनर और मेगन शुट्ट ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

करो मरो की है लड़ाई

3 टी20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है. यानी यह आखिरी मैच निर्णायक है. सीरीज का पहला मैच जहां भारत ने 9 विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मैच में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया था.

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह

ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट्ट