menu-icon
India Daily

Womens Asia Cup: एशिया कप के फाइनल में देश की बेटियां, श्रीलंका से फाइनल में होगी टीम इंडिया की भिड़ंत

India Women vs Bangladesh Women: एशिया कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर 9वीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है. यह महिला एशिया कप का 9वां एडिशन है. हर बार टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. भारतीय महिला टीम ने 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा भी जमाया है. 2018 में एक बार बांग्लादेश ने इस एशिया कप की ट्रॉफी जीती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
india women vs bangladesh women
Courtesy: Social Media

India Women vs Bangladesh Women: एशिया कप के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. महिला एशिया कप का नौवां संस्करण है और भारत नौवीं बार फाइनल में पहुंचा है.  बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन ही बना पाई थी. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बिना विकेट खोए 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. यह मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. 

श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पाकिस्तान ने 20 ओवर में श्रीलंका को 141 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में श्रीलंका की टीम ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. अब 28 जून को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 39 बॉल पर 55 रन बनाए. उनके साथ पारी की शुरुआत करने आई शेफाली वर्मा ने 28 बॉल पर 26 रन की पारी खेली. दोनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया.

नहीं चले बांग्लादेश के बल्लेबाज   

बांग्लादेश की ओर से निगरा सुल्दाना ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली. वहीं, शोर्ना अख्तर ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली.  बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.

भारत की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं. पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला.

शेफाली और मंधाना ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई  

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरीं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पावरप्ले में 46 रन जोड़े. मंधाना ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. इसकी मदद से उन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली. वहीं, शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 26 रनों की नाबाद पारी खेली.

28 जून को खेला जाएगा फाइनल 

28 जून को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारतीय महिला टीम ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. एक बार बांग्लादेश ने. महिला क्रिकेट एशिया कप का यह नौवा संस्करण है. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच खिताब जंग होनी है. इससे पहले 2022 के एशिया कप में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था. 


Icon News Hub