India Women vs Bangladesh Women: एशिया कप के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. महिला एशिया कप का नौवां संस्करण है और भारत नौवीं बार फाइनल में पहुंचा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन ही बना पाई थी. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बिना विकेट खोए 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. यह मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया.
श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पाकिस्तान ने 20 ओवर में श्रीलंका को 141 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में श्रीलंका की टीम ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. अब 28 जून को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 39 बॉल पर 55 रन बनाए. उनके साथ पारी की शुरुआत करने आई शेफाली वर्मा ने 28 बॉल पर 26 रन की पारी खेली. दोनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया.
An excellent bowling performance from #TeamIndia has restricted Bangladesh to 80/8 👌👌
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 26, 2024
3⃣ wickets each for Renuka Singh & Radha Yadav
1⃣ wicket each for Pooja Vastrakar & Deepti Sharma
Scorecard ▶️ https://t.co/JwoMEaSoyn#INDvBAN | #WomensAsiaCup2024 | #ACC pic.twitter.com/VDiEqqEoRv
बांग्लादेश की ओर से निगरा सुल्दाना ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली. वहीं, शोर्ना अख्तर ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली. बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.
भारत की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं. पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला.
भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरीं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पावरप्ले में 46 रन जोड़े. मंधाना ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. इसकी मदद से उन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली. वहीं, शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 26 रनों की नाबाद पारी खेली.
28 जून को खेला जाएगा फाइनल
28 जून को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारतीय महिला टीम ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. एक बार बांग्लादेश ने. महिला क्रिकेट एशिया कप का यह नौवा संस्करण है. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच खिताब जंग होनी है. इससे पहले 2022 के एशिया कप में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था.