menu-icon
India Daily

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, स्मृति मंधाना को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है. 

auth-image
Edited By: Anuj
Indian women's cricket team announced for the series against Sri Lanka

स्पोर्ट्स: भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम भारत का दौरा करेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है. 

हरमनप्रीत संभालेगी टीम की कमान

वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारतीय महिला खिलाड़ी मैदान पर खेलती नजर आएंगी. इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान दी गई है,जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है.

पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी टीम

आपको बता दें कि भारत ने 2 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उस ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ी ब्रेक पर थे. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने घरेलू मुकाबलों में हिस्सा लिया, लेकिन अब सबकी नजरें श्रीलंका के खिलाफ इस टी-20 सीरीज पर होगी. हाल ही में स्मृति मंधाना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करती दिखाई दी थी. इससे साफ है कि टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली है.

युवा खिलाड़ियों को मौका

वहीं, चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दो नई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. जी कमलिनी और वैष्णवी शर्मा पहली बार सीनियर टीम का हिस्सा होगी. ये दोनों खिलाड़ी भारत की अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही थी. पहली बार भारतीय सीनियर टीम में जगह मिलने से ये दोनों युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है. इसके अलावा टीम में जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल और अमनजोत कौर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.

भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान),  स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी व वैष्णवी शर्मा.

सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी-20: 21 दिसंबर-  विशाखापत्तनम
दूसरा टी-20: 23 दिसंबर-  विशाखापत्तनम
तीसरा टी-20: 26 दिसंबर- तिरुवनंतपुरम
चौथा टी-20: 28 दिसंबर-   तिरुवनंतपुरम
पांचवां टी-20: 30 दिसंबर- तिरुवनंतपुरम