कटक: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के प्रसिद्ध बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीकी गेंदबाजों ने मेजबान टीम को शुरूआती झटके देकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव के सस्ते में पवेलियन लौट जाने के बाद स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला.
What a knock from Hardik Pandya! 💪💪
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
Put up an absolute show with the bat here in Cuttack! 🔥
5⃣9⃣* Runs
2⃣8⃣ Balls
6⃣ Fours
4⃣ Sixes
Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh #TeamIndia | #INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/T744do5VBz
हार्दिक ने अफ्रीकी गेंदबाजी की जमकर खबर लेते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा. हार्दिक ने मात्र 28 गेंदों पर 59 रन बनाए. इस तूफानी पारी के दौरान हार्दिक ने 4 छक्के और 6 चौके लगाए. इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने टी-20 फॉर्मेट में 100 सिक्स भी पूरे कर लिए. हार्दिक की पारी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. भारत के लिए हार्दिक के अलावा तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 23 रनों का योगदान दिया.
MAXIMUMS x 2⃣! 🔥
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
Hardik Pandya announces his arrival to the crease in style 😎
Updates ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh #TeamIndia | #INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/dMCrGJDP4T
बाराबती स्टेडियम की पिच इस बार लाल मिट्टी से तैयार की गई है. आम तौर पर यहां की पिच में अच्छा उछाल रहता है और बल्लेबाजों को खुलकर शॉट खेलने का मौका मिलता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है. इस हिसाब से ये पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जा रही है.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सुर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटले, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती व अर्शदीप सिंह.
क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम (कप्तान) ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी व एनरिक नोर्किया.