menu-icon
India Daily

भारतीय हॉकी टीम के जीत के हीरो जिन्होंने अंग्रेजों को चटाई धूल, तस्वीरों में देखिए खुशी के टॉप मोमेंट्स

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाया. फुल टाइम मुकाबले में गेम 1-1 के गोल से बराबर हो गया. पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की ओर से 2 तो इंडिया ने 4 गोल दागकर जीत अपने नाम कर ली.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Paris Olympic 2024
Courtesy: Social Media

Paris Olympic 2024: भारतीय हॉकी टीम ने आज पेरिस ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन को करारी शिकस्त दी. फुल टाइम मैच में स्कोर बराबर पर था. इसके बाद पेनल्टी शूट आउट हुआ. पेनल्टी शूटआउट में हॉकी के शेरों ने कमाल कर दिया. भारत के लिए यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक रही क्योंकि 60 मिनट के मुकाबले में 48 मिनट तक भारतीय टीम की ओर से मात्र 10 खिलाड़ी खेले. क्योंकि टीम एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया था.

वैसे तो टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस जीत में अपना योगदान दिया. किसी भी खिलाड़ी का योगदान कम नहीं था लेकिन  हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल और टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले श्रीजेश ने इस जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई.

टीम इंडिया के जीत के हीरो

भारतीय हॉकी टीम के जीत की दीवार कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने इंग्लैंड टीम को गोल करने से रोक दिया. उन्होंने दिखा दिया कि उन्हें क्यों हॉकी का बेस्ट गोलकीपर कहा जाता है. इस मुकाबले में पीआर श्रीजेश ने 2 गोल बचाए. 36 साल के श्रीजेश अपना आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल रहे हैं. पेरिस ओलंपिक शुरू होने से पहले उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि यह टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.

पेनल्टी शूटआउट में टीम इंडिया ने सच में जो खेल दिखाया वह काबिले तारीफ है.  भारत की ओर से पेनल्टी शूटआउट में चार धुरंधरों ने गोल करके टीम इंडिया को विजयी बना दिया और पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. भारतीय टीम की ओर से हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने पेनल्टी शूट आउट में गोल दागे. वहीं, इंग्लैंड की ओर से शूट आउट में जेम्स एल्वेरी ने पहले और जैक वैलिस में ही गोल दाग पाए.  कोनोर विलियम्सन तीसरे और फिलिप रॉपर के गोल को श्रीजेश ने रोक दिया. और इस तरह टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई.

तस्वीरों में देखे जीत के टॉप मोमेंट्स

इन तस्वीरों में देखिए किस तरह से जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जश्न मनयाा. वास्तव में इस जीत ने 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को गर्व से भर दिया है.

देखिए भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने किस तरह से गोल बचाया. गोल बचाकर उन्होंने टीम इंडिया को विजयी बनाने का काम किया. 

देखिए जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों के आंखों से किसी तरह से खुशीं के आंसू निकले. 

भारतीय हॉकी टीम को ओडिशा सरकार ने स्पॉन्सरशिप किया है. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की है.