Paris Olympic 2024: भारतीय हॉकी टीम ने आज पेरिस ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन को करारी शिकस्त दी. फुल टाइम मैच में स्कोर बराबर पर था. इसके बाद पेनल्टी शूट आउट हुआ. पेनल्टी शूटआउट में हॉकी के शेरों ने कमाल कर दिया. भारत के लिए यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक रही क्योंकि 60 मिनट के मुकाबले में 48 मिनट तक भारतीय टीम की ओर से मात्र 10 खिलाड़ी खेले. क्योंकि टीम एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया था.
वैसे तो टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस जीत में अपना योगदान दिया. किसी भी खिलाड़ी का योगदान कम नहीं था लेकिन हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल और टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले श्रीजेश ने इस जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई.
भारतीय हॉकी टीम के जीत की दीवार कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने इंग्लैंड टीम को गोल करने से रोक दिया. उन्होंने दिखा दिया कि उन्हें क्यों हॉकी का बेस्ट गोलकीपर कहा जाता है. इस मुकाबले में पीआर श्रीजेश ने 2 गोल बचाए. 36 साल के श्रीजेश अपना आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल रहे हैं. पेरिस ओलंपिक शुरू होने से पहले उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि यह टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.
पेनल्टी शूटआउट में टीम इंडिया ने सच में जो खेल दिखाया वह काबिले तारीफ है. भारत की ओर से पेनल्टी शूटआउट में चार धुरंधरों ने गोल करके टीम इंडिया को विजयी बना दिया और पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. भारतीय टीम की ओर से हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने पेनल्टी शूट आउट में गोल दागे. वहीं, इंग्लैंड की ओर से शूट आउट में जेम्स एल्वेरी ने पहले और जैक वैलिस में ही गोल दाग पाए. कोनोर विलियम्सन तीसरे और फिलिप रॉपर के गोल को श्रीजेश ने रोक दिया. और इस तरह टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई.
The winning emotions from India. 🇮🇳 pic.twitter.com/j0yKjvWHUi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2024
इन तस्वीरों में देखिए किस तरह से जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जश्न मनयाा. वास्तव में इस जीत ने 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को गर्व से भर दिया है.
ONLY SREEJESH CAN!!! 😍😍😍#TeamIndia make it to the semi-finals, Watch the Olympics LIVE on #Sports18 & streaming FREE on #JioCinema 📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Hockey #JioCinemaSports #Paris2024 pic.twitter.com/rX3t3UQtwz
— JioCinema (@JioCinema) August 4, 2024
देखिए भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने किस तरह से गोल बचाया. गोल बचाकर उन्होंने टीम इंडिया को विजयी बनाने का काम किया.
𝙃𝙐𝙈 𝙅𝙀𝙀𝙏 𝙂𝘼𝙔𝙀 𝙃𝘼𝙄 𝙋𝙍𝘼𝘽𝙃𝙐𝙐𝙐 🥹🥹🥹#TeamIndia make it to the semi-finals, Watch the Olympics LIVE on #Sports18 & streaming FREE on #JioCinema 📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Hockey #JioCinemaSports #Paris2024 #Cheer4Bharat pic.twitter.com/o5EaLptMeU
— JioCinema (@JioCinema) August 4, 2024
देखिए जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों के आंखों से किसी तरह से खुशीं के आंसू निकले.
Congratulate Indian Hockey Team on winning a spectacular shoot out against Great Britain to seal the semi-final berth in #ParisOlympics2024. The team won the match despite playing one man down, with their grit, resilience and superb hockey skill. May the team continue this… pic.twitter.com/ugwNsJ4Phe
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 4, 2024
भारतीय हॉकी टीम को ओडिशा सरकार ने स्पॉन्सरशिप किया है. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की है.