नए साल में टीम इंडिया कब खेलेगी अपनी पहली सीरीज..., किससे और कहां होगा मुकाबला? जानें डिटेल्स
भारतीय क्रिकेट टीम नए साल 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी. इसमें तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले शामिल हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम अब नए साल 2026 में मैदान पर वापसी करेगी. टीम इंडिया पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह सीरीज 11 जनवरी 2026 से शुरू होगी और इसमें कुल आठ मुकाबले खेले जाएंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज आयोजित की जाएगी. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए नए साल की शुरुआत के साथ अहम मानी जा रही है.
वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को होगी. पहला वनडे मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी को राजकोट में आयोजित होगा. वहीं तीसरा और अंतिम वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. तीनों वनडे मुकाबले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे. घरेलू परिस्थितियों में खेली जाने वाली यह वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका होगी.
वनडे सीरीज के बाद होगी टी20 सीरीज
वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह टी20 सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की ड्रेस रिहर्सल मानी जा रही है. पहला टी20 मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा. दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में होगा. तीसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा.
चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में आयोजित होगा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच 31 जनवरी 2026 को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. सभी टी20 मुकाबले शाम 7.00 बजे से शुरू होंगे.
वनडे क्रिकेट में अब तक कितने मुकाबले खेले जा चुके हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 120 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें भारत ने 62 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. सात मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मैच टाई रहा है. वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अभी तक अपनी टीमों का ऐलान नहीं किया है.
टी20 इंटरनेशनल में कितनी बार दोनों देश आए सामने?
टी20 इंटरनेशनल में भारत और न्यूजीलैंड अब तक 25 बार आमने सामने आए हैं. इनमें भारत को 14 मैचों में जीत मिली है जबकि न्यूजीलैंड ने 10 मुकाबले जीते हैं. एक टी20 मैच टाई रहा है. भारत ने टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यही टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. न्यूजीलैंड ने अभी अपनी टी20 टीम घोषित नहीं की है.
और पढ़ें
- T-20 विश्व कप से बाहर क्यों हुए टीम इंडिया के कप्तान गिल? वीडियो में देखें पत्रकारों के सवाल पर गंभीर का कैसा था रिएक्शन
- IND vs PAK U19 Asia Cup Final: पाकिस्तान ने लिया मेंस एशिया कप की हार का बदला, फाइनल में कागजी निकले टीम इंडिया के शेर
- IND vs PAK U19 Final: वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तानी गेंदबाज की निकाली हेकड़ी, वीडियो में देखें कैसे की बोलती बंद