दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद के साथ लिखा नया इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ऐसा इतिहास रच दिया है. जो पिछले 52 सालों में कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर सकी वो दीप्ति ने कर दिखाया है. बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हुए उन्होंने भारत को पहली बार आईसीसी खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई .
नई दिल्ली: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में दीप्ति ने पांच विकेट चटकाकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. उनके दमदार प्रदर्शन के कारण भारत ने 53 रनों से जीत हासिल की और पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
दीप्ति को इस प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का सम्मान मिला है. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 200 से अधिक रन बनाने के साथ 15 विकेट भी झटके, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद कठिन आंकड़ा माना जाता है.
52 साल में पहली बार बना ये रिकॉर्ड
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 52 साल के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने एक ही संस्करण में 200 से अधिक रन और 15 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है. दीप्ति शर्मा ने यह असंभव सा लगने वाला रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
वह वर्ल्ड कप में नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए तीन बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं. इससे पहले यह उपलब्धि 2022 में हरमनप्रीत कौर और 2025 में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने हासिल की थी.
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में दीप्ति का रोल
वर्ल्ड कप फाइनल में दीप्ति शर्मा का जादू हर तरफ देखने को मिला. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त कर दिया. हर ओवर में उनकी सटीक गेंदबाजी ने विरोधी टीम पर दबाव बना दिया.
भारत की जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'दीप्ति ने जिस तरह पूरे टूर्नामेंट में संतुलन बनाए रखा, वह अविश्वसनीय था. वह टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और उनका प्रदर्शन हमारी जीत की नींव बना.'
दीप्ति शर्मा का शानदार करियर सफर
दीप्ति शर्मा ने साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताए हैं. अब तक खेले गए 121 वनडे मैचों की 103 पारियों में उन्होंने 37.01 की औसत से 2739 रन बनाए हैं, जिनमें 18 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. गेंदबाजी में उनके नाम 119 पारियों में 157 विकेट दर्ज हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट पर 20 रन है.
उनकी निरंतरता और मेहनत ने उन्हें भारत की सबसे सफल ऑलराउंडर्स में शामिल कर दिया है.
और पढ़ें
- IND vs AUS: कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुए OUT, जानें क्यों टीम से किया गया बाहर?
- ICC Womens World Cup 2025: मंधाना-शेफाली ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में भारतीय पुरुष क्रिकेटर भी नहीं कर पाए ये काम
- IPL 2026 Mini Auction: भारत में नहीं बल्कि खाड़ी देश में हो सकती है नीलामी, तारीख भी आई सामने