India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया के महिला टीम ने भारत के खिलाफ वनडे में 400 रन बना दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रनों का पहड़ा खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में 412 रन बना दिया. बेथ मूनी ने 57 गेंद पर शतक लगाया. वहीं जॉर्जिया वोल और एलिस पेरी ने फिफ्टी लगाई. इससे पहले भी हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. भारत के खिलाफ 2024 में 371 रन बनाए था.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच की शुरुआत ही आक्रामक अंदाज में की. कप्तान एलिसा हीली ने 18 गेंदों पर 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल थे. उन्होंने ओपनर जॉर्जिया वोल के साथ पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी निभाई. हीली के आउट होने के बाद वोल ने एलिसा पेरी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की शानदार साझेदारी की. वोल ने 68 गेंदों पर 81 रन (14 चौके) बनाए, जबकि पेरी ने 72 गेंदों पर 68 रन (सात चौके, दो छक्के) जोड़े.
बेथ मूनी का शतक
हालांकि, असली तहलका मचाया अनुभवी बल्लेबाज बेथ मूनी ने मध्यक्रम में उतरकर उन्होंने मात्र 75 गेंदों पर 138 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 23 चौके और एक छक्का शामिल था. ऑस्ट्रेलिया ने पूरे मैच में 60 बाउंड्री (चौके और छक्के) लगाए, जो महिला वनडे इतिहास में एक पारी में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है.
भारतीय महिला टीम के खिलाफ पहली बार 400 रन
यह स्कोर न केवल भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च प्रदर्शन है, बल्कि भारतीय टीम ने महिला वनडे में पहली बार 400 से अधिक रन लुटाए हैं. इससे पहले, दिसंबर 2024 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 371/8 का उच्चतम स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह संयुक्त रूप से उनका दूसरा सबसे बड़ा वनडे टोटल है, जो उन्होंने 1997 में महिला विश्व कप में डेनमार्क के खिलाफ 412/3 बनाकर हासिल किया था. कुल मिलाकर, यह महिला वनडे इतिहास का छठा सबसे बड़ा टीम स्कोर है, जो सातवां मौका है जब किसी टीम ने 400+ रन बनाए हैं.