menu-icon
India Daily

भारत की पाकिस्तान से फिर होगी 'महाटक्कर', जानें 21 दिन के अंदर कहां होगा चौथा मुकाबला

India vs Pakistan: पाकिस्तान को तीन बार हराकर एशिया कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम एक बार फिर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. हालांकि, इस बार न तो शुभमन गिल, न ही हार्दिक पांड्या और न ही बुमराह मैदान में होंगे. आइए जानें क्या है मामला?

India vs Pakistan
Courtesy: X/ @BCCI

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं हारा और इस दौरान भारत का पाकिस्तान से तीन बार सामना हुआ. तीनों ही बार पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन जल्द ही भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे.

हालांकि, इस बार मुकाबला महिला क्रिकेट टीमों के बीच होगा. यह मैच महिला वनडे विश्व कप 2025 का हिस्सा है. इस सीरीज़ का छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा.

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का दबदबा

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने लीग स्टेज में यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराया. सुपर स्टेज में भी पाकिस्तान को मात दी. वहीं फाइनल में 147 रनों का लक्ष्य महज कुछ ही ओवर शेष रहते हासिल कर भारत ने लगातार तीसरी बार पाकिस्तान को शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारत ने नौवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया, जिसमें सात बार वनडे और दो बार टी20 प्रारूप में जीत शामिल है.

30 सितंबर से Women's ODI World Cup शुरू होगा. उद्घाटन मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम भारत का दौरा नहीं करेगी और अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. पाकिस्तान का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा.

भारत का महिला विश्व कप कार्यक्रम

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम का शेड्यूल इस प्रकार है:

  • 30 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका (गुवाहाटी)
  • 5 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान (कोलंबो)
  • 9 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (विशाखापट्टनम)
  • 12 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड
  • 23 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • 26 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश

सेमीफाइनल मुकाबले 29 और 30 अक्टूबर को होंगे, जबकि फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा.