menu-icon
India Daily

India vs England 2nd Test: नीतीश रेड्डी-वाशिंगटन सुंदर IN, जडेजा होंगे OUT, दूसरे टेस्ट में होंगे ये बड़े बदलाव!

शार्दुल ठाकुर ने नेट सेशन में कम ही हिस्सा लिया, जो इस बात का संकेत था कि वह शायद इस मैच से बाहर हो सकते हैं. हेडिंग्ले में खेले गए दो मैचों में ठाकुर ने एक और चार रन बनाए. साथ ही उन्होंने मैच में दो विकेट भी चटकाए. दूसरी ओर, नितीश कुमार रेड्डी ट्रेनिंग सेशन के दौरान फील्डिंग कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
nitish reddy
Courtesy: Social Media

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. हेडिंग्ले में मिली हार के बाद भारत इस मैच को जीतने के लिए बेताब है, ऐसे में सवाल यह है कि क्या वे अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे? इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि कौन खेलेगा और कौन नहीं, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की दौड़ में हैं.

अब, अगर ऐसा है, तो क्या रवींद्र जडेजा को मौका नहीं मिलेगा? शार्दुल ठाकुर ने नेट सेशन में कम ही हिस्सा लिया, जो इस बात का संकेत था कि वह शायद इस मैच से बाहर हो सकते हैं. हेडिंग्ले में खेले गए दो मैचों में ठाकुर ने एक और चार रन बनाए. साथ ही उन्होंने मैच में दो विकेट भी चटकाए. दूसरी ओर, नितीश कुमार रेड्डी ट्रेनिंग सेशन के दौरान फील्डिंग कर रहे थे. वह स्लिप कॉर्डन के साथ थे, जिसमें करुण नायर, केएल राहुल, शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन गली में फील्डिंग कर रहे थे.

नीतीश रेड्डी को मिलेगा मौका

नितीश को एक मैच खेलने का मौका मिलने वाला है. जाहिर है, ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. टीम में शामिल होना और जिस तरह से उन्होंने खेला, वह वाकई शानदार है.

जडेजा की जगह वाशिंगटन?

ऐसी खबरें हैं कि यह बदलाव हो सकता है. सुंदर ने सोमवार को नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी की. उन्होंने नेट्स में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ गेंदबाजी भी की. जडेजा से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने अपने दो मैचों में 11 और 25* रन बनाए और मैच में एक विकेट लिया.

 

वाशिंगटन सुंदर को नेट्स पर अतिरिक्त ध्यान मिला. उन्होंने दो वरिष्ठ स्पिनरों रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ लंबे समय तक गेंदबाजी की . तीनों ने शीर्ष क्रम के प्रत्येक बल्लेबाज को गेंदबाजी की. जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, कोच गौतम गंभीर और बुमराह देख रहे थे. वे मुंह पर हाथ रखकर बातें करते थे, यहां तक ​​कि खुद को होंठ पढ़ने वालों से भी बचाते थे.