India vs England, 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच शनिवार (25 जनवरी) को खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज कर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.
पहले टी-20 मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था. पहले गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और फिर बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. ऐसे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से दूसरे मुकाबले को लेकर चर्चा करने वाले हैं.
अगर दूसरे मैच की बात करें तो ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से होने वाला है. ये मैच शनिवार, 25 जनवरी को खेला जाना है. इस मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होने वाली है.
चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनर्स को मदद करती हुई नजर आती है. इस मैदान पर दो तरह की पिच है, जहां पर एक तरफ स्पिनर्स की गेंद घुमती है, तो दूसरी तरफ एक पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवेन में स्पिनर्स को मौका दे सकती हैं.
मैच के दौरान मौसम किसी भी तरह की कई खलल नहीं डालने वाला है. इस मैच के दौरान चेन्नई का तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. तो वहीं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी.
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, जैकब बेथल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड.