menu-icon
India Daily

India vs England, 1st T20I: कब और कहां देख सकेंगे पहला टी-20 मैच, प्लेइंग XI से लेकर पिच रिपोर्ट तक, देखें पूरी डिटेल्स

India vs England, 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. इस मुकाबले को फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर देख सकते हैं. तो वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाने वाली है.

mishra
India vs England
Courtesy: Social Media

India vs England, 1st T20I: इंग्लैंड की क्रिकेट इस समय भारत के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं. बता दें कि पिछले 10 सालों भारत कोई भी टी-20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ नहीं हारा है. ऐसे में अब ये सीरीज भी बहुत ही अहम होने वाली है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम पहले मैच की प्लेइंग इलेवेन से लेकर पिच रिपोर्ट तक सभी पर चर्चा करने वाले हैं.

कैसा होगी पिच

पहला टी-20 मैच बुधवार (22 जनवरी) से खेला जाना है. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है और ऐसे में यहां पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां रहने वाली हैं. कोलकाता की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है और यहां पर कई बार टी-20 क्रिकेट में बड़ा स्कोर बना है. इसके अलावा इस पिच से स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है और उन्हें टर्न मिलने की उम्मीद है.

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवेन

अगर भारत की प्लेइंग इलेवेन पर नजर डालें तो इसमें संजू सैमसन पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. उनके अलावा अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्म शमी, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई.

कब होगा पहला मैच

अगर पहले मैच की बात करें तो ये कोलकाता में खेला जाना है. इसकी शुरूआत 23 जनवरी को होने वाली है. इसके अलावा भारतीय समयानुसार ये मैच शाम के 7:00 बजे से शुरू होगा. तो वहीं इसका टॉस आधे घंटे पहले होगा.

कहां देख सकेंगे पहला मैच 

इस मुकाबले को सभी दर्शक टीवी पर स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर देख सकते हैं. तो वहीं अगर आप इसे मुफ्त में देखना चाहते हैं, तो ये आपको फ्री डिश के डीडी स्पोर्टस चैनल पर दिखाई देने वाला है. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर की जाने वाली है. फैंस इसे मोबाइल एप्प और वेबसाइट पर देख सकते हैं.