भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 21 जनवरी को नागपुर में होने जा रहा है. पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं तेज हैं. चोटों ने टीम संयोजन को प्रभावित किया है और मैनेजमेंट को मजबूरन बदलाव करने पड़ रहे हैं. तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने से मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंड विकल्पों में फेरबदल लगभग तय माना जा रहा है.
भारतीय टीम को सीरीज की शुरुआत से पहले दो बड़े झटके लगे हैं. बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण पहले टी20 से बाहर हो गए हैं. तिलक वर्मा को हाल ही में टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या हुई थी, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. वहीं वाशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं और पूरी टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए नंबर चार की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर संभाल सकते हैं. अनुभव और फॉर्म, दोनों ही लिहाज से श्रेयस इस भूमिका के लिए मजबूत दावेदार हैं. उन्होंने अब तक 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और मिडिल ऑर्डर में स्थिरता देने की क्षमता रखते हैं. हालिया घरेलू और आईपीएल प्रदर्शन ने भी उनके चयन की दावेदारी को मजबूत किया है.
श्रेयस अय्यर के आने से भारतीय मिडिल ऑर्डर को अनुभव मिलेगा. सूर्यकुमार यादव के साथ उनका संयोजन टीम को स्थिरता दे सकता है. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की आक्रामक शुरुआत के बाद श्रेयस पारी को संभालने की भूमिका निभा सकते हैं. टीम मैनेजमेंट की कोशिश होगी कि टॉप ऑर्डर के बाद रन गति बनाए रखते हुए विकेट भी सुरक्षित रखे जाएं.
टीम संयोजन को लेकर सबसे बड़ा सवाल फिनिशर और अतिरिक्त गेंदबाज के बीच चयन का है. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर पहले से मौजूद हैं. ऐसे में टीम रिंकू सिंह जैसे विस्फोटक फिनिशर को प्राथमिकता दी जा सकती है. हालांकि, अगर पिच स्पिन के अनुकूल हुई तो कुलदीप यादव को भी लास्ट इलेवन में जगह मिल सकती है.
नागपुर टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती. यह संयोजन बल्लेबाजी की गहराई और गेंदबाजी के संतुलन को ध्यान में रखकर चुना जा सकता है.