menu-icon
India Daily

श्रेयस अय्यर की एंट्री, तिलक वर्मा बाहर! न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम में बदलाव तय माना जा रहा है. तिलक वर्मा चोट के कारण बाहर हैं, उनकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
श्रेयस अय्यर की एंट्री, तिलक वर्मा बाहर! न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
Courtesy: @Akshatgoel1408

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 21 जनवरी को नागपुर में होने जा रहा है. पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं तेज हैं. चोटों ने टीम संयोजन को प्रभावित किया है और मैनेजमेंट को मजबूरन बदलाव करने पड़ रहे हैं. तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने से मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंड विकल्पों में फेरबदल लगभग तय माना जा रहा है.

तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर हुए बाहर

भारतीय टीम को सीरीज की शुरुआत से पहले दो बड़े झटके लगे हैं. बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण पहले टी20 से बाहर हो गए हैं. तिलक वर्मा को हाल ही में टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या हुई थी, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. वहीं वाशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं और पूरी टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

श्रेयस अय्यर को मिल सकता है बड़ा मौका

तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए नंबर चार की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर संभाल सकते हैं. अनुभव और फॉर्म, दोनों ही लिहाज से श्रेयस इस भूमिका के लिए मजबूत दावेदार हैं. उन्होंने अब तक 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और मिडिल ऑर्डर में स्थिरता देने की क्षमता रखते हैं. हालिया घरेलू और आईपीएल प्रदर्शन ने भी उनके चयन की दावेदारी को मजबूत किया है.

मिडिल ऑर्डर में संतुलन पर नजर

श्रेयस अय्यर के आने से भारतीय मिडिल ऑर्डर को अनुभव मिलेगा. सूर्यकुमार यादव के साथ उनका संयोजन टीम को स्थिरता दे सकता है. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की आक्रामक शुरुआत के बाद श्रेयस पारी को संभालने की भूमिका निभा सकते हैं. टीम मैनेजमेंट की कोशिश होगी कि टॉप ऑर्डर के बाद रन गति बनाए रखते हुए विकेट भी सुरक्षित रखे जाएं.

रिंकू सिंह या कुलदीप यादव में चयन की दुविधा

टीम संयोजन को लेकर सबसे बड़ा सवाल फिनिशर और अतिरिक्त गेंदबाज के बीच चयन का है. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर पहले से मौजूद हैं. ऐसे में टीम रिंकू सिंह जैसे विस्फोटक फिनिशर को प्राथमिकता दी जा सकती है. हालांकि, अगर पिच स्पिन के अनुकूल हुई तो कुलदीप यादव को भी लास्ट इलेवन में जगह मिल सकती है.

पहले टी20 के लिए संभावित इंडियन प्लेइंग इलेवन

नागपुर टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती. यह संयोजन बल्लेबाजी की गहराई और गेंदबाजी के संतुलन को ध्यान में रखकर चुना जा सकता है.