Shubman Gill: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान की खोज शुरू हो गई है. कई बड़े नाम जैसे जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल इस रेस में हैं. हालांकि, पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने की वकालत की है लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर चिंता भी जताई है.
हालांकि, इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शुभमन गिल भारत के टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. ऐसे में देखना होगा कि आखिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) किस खिलाड़ी को अगला कप्तान चुनता है.
अनिल कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “शायद इंग्लैंड सीरीज के लिए बुमराह को कप्तान बनाएं और फिर उनकी फिटनेस देखें. एक तेज गेंदबाज के लिए यह आसान नहीं होता. बुमराह को चोटों का इतिहास रहा है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वे ब्रेक पर थे और अब आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. फिर भी मैं बुमराह को ही चुनूंगा.”
कुंबले ने यह भी कहा कि अगर बुमराह को सीरीज के दौरान आराम दिया जाता है, तो उप-कप्तान को जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. बुमराह अब तक तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें एक में जीत और दो में हार मिली है.
शुभमन गिल वनडे और टी20 में भारत के उप-कप्तान हैं और उन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम की कमान संभाली थी. हालांकि, वे अभी तक टेस्ट में कप्तानी नहीं कर पाए हैं. गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने हाल ही में गिल की तारीफ करते हुए कहा, “शुभमन गिल उन क्रिकेटरों में से हैं जो कप्तानी की जिम्मेदारी को अच्छे से निभाते हैं और इसके दबाव में बेहतर प्रदर्शन करते हैं.”