menu-icon
India Daily

भारत छोड़ एबी डी विलियर्स ने दिया पाकिस्तान का साथ! मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेने पर टीम इंडिया पर जमकर भड़के मिस्टर '360'

Ab de Villiers: भारतीय टीम ने एशिया कप का फाइनल जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. ऐसे में इसको लेकर अब साउथ अफ्रीका के पूर्व महान खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने प्रतिक्रिया दी है.

Mohsin Naqvi Ab de Villiers
Courtesy: X

Ab de Villiers: साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने हाल ही में एशिया कप 2025 के बाद हुए विवाद पर अपनी राय रखी है. उन्होंने भारत के ट्रॉफी न लेने के फैसले और उससे जुड़े विवाद पर खुलकर बात की. अपने यूट्यूब शो 360 में डी विलियर्स ने साफ कहा कि खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए. 

बता दें कि भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था और इसके बाद टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेट करना पड़ा था. ऐसे में अब इसको लेकर डी विलियर्स ने प्रतिक्रिया दी है.

एबी डी विलियर्स ने दिया बड़ा बयान

एबी डी विलियर्स ने कहा, “खेल को खेल की तरह ही रहना चाहिए. राजनीति को इसमें नहीं लाना चाहिए. यह देखकर दुख हुआ कि समारोह में अजीब स्थिति बन गई. इस तरह की चीजें खिलाड़ियों को मुश्किल में डालती हैं. क्रिकेट जैसे खेल में खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ खेल पर होना चाहिए न कि बाहरी विवादों पर. इस तरह के विवाद खेल की चमक को कम करते हैं और इससे बचना चाहिए."

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव

एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तनाव साफ दिखा. मैदान पर दोनों टीमों के बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई. न हाथ मिलाया गया न ही मैदान के बाहर कोई दोस्ती दिखी. ट्रॉफी समारोह में भी यह तनाव नजर आया, जिसने सुर्खियां बटोरीं. डी विलियर्स ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि खेल को इन चीजों से दूर रखना चाहिए. 

डी विलियर्स ने की भारत की तारीफ

हालांकि, डी विलियर्स ने भारत की तारीफ करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने भारतीय टीम की शानदार फॉर्म की सराहना की और कहा कि वे टी20 विश्व कप के लिए मजबूत दावेदार हैं. उन्होंने कहा, “भारत की टीम बहुत मजबूत दिख रही है. उनके पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. वे बड़े मौकों पर शानदार प्रदर्शन करते हैं. टी20 विश्व कप ज्यादा दूर नहीं है और भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार दिखता है.”