menu-icon
India Daily

IND vs BAN: वार्म अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को किया चित, पंत और पांड्या चमके

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया टी 20 विश्व कप का पहले वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने 60 रनों से जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया.

India Daily Live
Ind Vs Ban
Courtesy: BCCI

IND vs BAN: नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 विश्व कप का वार्म अप मैच खेला गया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में बांग्लादेश के चारो खाने चित्त कर दिए. टीम इंडिया ने 60 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 183 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में बांग्लादेश की टीम 122 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश की ओर से तम्जीद हसन और सौम्य सरकार पारी की शुरुआत करने उतरे थे. पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने सौम्य सरकार को पंत के हाथों कैच आउट करवाकर चलता किया.

सौम्य सरकार के आउट होने के बाद बांग्लादेश के विकेट जल्दी-जल्दी गिरे. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लिटन दास, चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर नजमुल हुसैन संतो, आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर तौहीद हृदोय और नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर तम्जीद हसन आउट हुए.

बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा महमुदुल्लाह ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 28, तम्जीद हसन ने 17 और तौहीद हृदोय ने 13 रन बनाए.

भारत की ओर से अर्शदीप और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटके.

पांड्या और पंत चमके

भारत की ओर से उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले और गेंद से कहर मचाया. हार्दिक ने बल्लेबाजी में 23 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के जड़कर 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट भी लिया. उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. पंत ने 32 गेंदों पर 53 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े.