T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले का एक अलग ही रोमांच होता है. कई कारणों के चलते दोनों देशों के बीच बाइलैटरल सीरीज नहीं खेली जाती. हालांकि दोनों देशों को आईसीसी के इवेंट्स में एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखा जाता है.इस साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत-पाक की टक्कर देखने के लिए क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह है.हालांकि, दोनों टीमों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के टिकट प्राइस ने लोगों की नींद उड़ा दी है. इस मैच की टिकट प्राइस इतनी है कि आपकी नींद उड़ जाएगी.
आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने कैंपेन की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारतीय टीम इसके बाद 9 जून को कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस मुकाबले के टिकट प्राइस करोड़ों में पहुंच चुके हैं.
Nassau County International Cricket Stadium gears up for the warm-up match between India and Bangladesh ahead of the #T20WorldCup 🏏
— ICC (@ICC) May 31, 2024
Purchase tickets to Premium Club Lounge for the massive games in New York, including India vs. Pakistan 👉 https://t.co/DwUbSZcDGm pic.twitter.com/e69wZuEu1J
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले नए स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले में अब मात्र आठ दिन शेष रह गए हैं. टिकटों की कीमत हर दिन गुजरने के साथ ही आसमान छू रही हैं.
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच इस मुकाबले की टिकट कीमत की शुरुआत 300 डॉलर से है. भारतीय मुद्रा में सबसे सस्ता टिकट लगभग 25 हजार रुपये का पड़ेगा.इस मैच में सबसे महंगा टिकट 10 हजार डॉलर का बताया जा रहा है. यह टिकट डॉयमंड क्लब का है. इसकी कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 8 लाख रुपये से ज्यादा की होगी.