menu-icon
India Daily

T20 World Cup: इंडिया-पाकिस्तान मैच का टिकट प्राइस लोगों का उड़ा रहा होश!कीमत जान हो जाएंगे हैरान

T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप मुकाबले में अब आठ दिन ही शेष रह गए हैं. हर बीत रहे दिन के साथ इस मैच के टिकट कीमतों में जबरदस्त उछाल आ रहा है.

India Daily Live
T-20 World Cup
Courtesy: Social Media

T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले का एक अलग ही रोमांच होता है. कई कारणों के चलते दोनों देशों के बीच बाइलैटरल सीरीज नहीं खेली जाती. हालांकि दोनों देशों को आईसीसी के इवेंट्स में एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखा जाता है.इस साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत-पाक की टक्कर देखने के लिए क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह है.हालांकि, दोनों टीमों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के टिकट प्राइस ने लोगों की नींद उड़ा दी है. इस मैच की टिकट प्राइस इतनी है कि आपकी नींद उड़ जाएगी. 

9 जून को होगी भिड़ंत

आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने कैंपेन की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारतीय टीम इसके बाद 9 जून को कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस मुकाबले के टिकट प्राइस करोड़ों में पहुंच चुके हैं. 

हर दिन बढ़ रही कीमतें 

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले नए स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले में अब मात्र आठ दिन शेष रह गए हैं. टिकटों की कीमत हर दिन गुजरने के साथ ही आसमान छू रही हैं. 

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच इस मुकाबले की टिकट कीमत की शुरुआत 300 डॉलर से है. भारतीय मुद्रा में सबसे सस्ता टिकट लगभग 25 हजार रुपये का पड़ेगा.इस मैच में सबसे महंगा टिकट 10 हजार डॉलर का बताया जा रहा है. यह टिकट डॉयमंड क्लब का है. इसकी कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 8 लाख रुपये से ज्यादा की होगी.