Saeed Ajmal Pakistan Cricket Controversy: भारत ने हाल ही में नौवीं बार एशिया कप जीतकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दुबई में 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शानदार जीत ने सुर्खियां बटोरीं. देखा जाए तो इस जीत ने कुछ पुरानी यादें भी ताजा कर दीं. पाकिस्तान में क्रिकेटर्स के साथ कैसा व्यवहार होता है, इस पर भी चर्चा काफी तेज हो चुकी है.
भारत की जीत के तुरंत बाद, पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. यह वीडियो 2023 के एक पॉडकास्ट का था, जिसमें अजमल ने पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास की एक कहानी सुनाई.
अजमल ने बताया कि 2009 में पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद, तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने हर प्लेयर को इनाम के तौर पर 25 लाख पाकिस्तानी रुपये का चेक देने का वादा किया था. यह सुनकर प्लेयर्स काफी खुश हुए थे. लेकिन उन्हें बाद में पता चला ता कि वो चेक नकली थे. जिस समय प्लेयर्स ने उन्हें भुनाने की कोशिश की, वो बाउंस हो गए.
“Pakistan PM gave me a ₹25 lakh cheque for winning the Asia Cup. But when I went to the bank, they said the government account was empty.”
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) September 29, 2025
Pak cricketer Saeed Ajmal 😂 pic.twitter.com/ippnwYFshE
अजमल ने पॉडकास्ट में कहा, "मैं यह जानकर हैरान था कि सरकारी चेक बाउंस हो सकता है. हमें बताया गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख इसे ठीक कर देंगे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि यह वादा सरकार ने किया था. आखिरी में हमें सिर्फ वही पैसा मिला जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दिया था"
ये टिप्पणियां भारत की एशिया कप जीत के ठीक बाद आईं. कई लोगों ने तुलना करना शुरू कर दिया कि भारत और पाकिस्तान अपने क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. जहां एक तरफ पाकिस्तानी प्लेयर्स को वादे तोड़ने का दुख झेलना पड़ा था. वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को एशिया कप जीत के तुरंत बाद भारतीय टीम के लिए 21 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की.