menu-icon
India Daily

भड़काने के लिए काफी कुछ कह रहे थे पाकिस्तानी, तिलक वर्मा ने दिया करारा जवाब

मैच के दौरान भारतीय टीम शुरुआती ओवरों में ही मुश्किल में फंस गई थी. लगातार विकेट गिरने से भारत का स्कोर लड़खड़ा रहा था. ऐसे में तिलक वर्मा जब क्रीज पर आए, तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ तीखी टिप्पणियां शुरू कर दीं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Tilak Varma
Courtesy: Social Media

India Vs Pakistan: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को धो दिया. इस मुकाबले में युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और दमदार प्रदर्शन से न सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को करारा जवाब दिया, बल्कि भारत को एक यादगार जीत भी दिलाई. तिलक ने बताया कि जब वे बल्लेबाजी करने आए थे तो पाकिस्तानी काफी कुछ बोल रहे थे.

मैच के दौरान भारतीय टीम शुरुआती ओवरों में ही मुश्किल में फंस गई थी. लगातार विकेट गिरने से भारत का स्कोर लड़खड़ा रहा था. ऐसे में तिलक वर्मा जब क्रीज पर आए, तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ तीखी टिप्पणियां शुरू कर दीं. यह टीका-टिप्पणी दोनों टीमों के बीच पहले से मौजूद प्रतिद्वंद्विता को और तीव्र कर रही थी. लेकिन तिलक ने इन सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किया.

बल्ले से दिया करारा जवाब

तिलक ने बाद में ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर अपने साथी खिलाड़ी शिवम दुबे के साथ बातचीत में इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “उनके शब्द मुझे भड़का रहे थे, लेकिन मैंने फैसला किया कि मैं इसका जवाब अपने बल्ले से दूंगा. मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहता था.” और यही तिलक ने किया. उन्होंने न सिर्फ संयम बनाए रखा, बल्कि दबाव भरी परिस्थितियों में 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल थे, जो उनकी आक्रामकता और तकनीक का शानदार प्रदर्शन था.

शिवम दुबे के साथ निर्णायक साझेदारी

जब भारत का स्कोर कमजोर स्थिति में था, तब तिलक ने शिवम दुबे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. यह साझेदारी भारत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस जीत ने न केवल भारत को एशिया कप 2025 का खिताब दिलाया, बल्कि तिलक की इस पारी को भी ऐतिहासिक बना दिया.