IND vs ZIM 2024 3rd T20I Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 मैच में सीरीज में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने जीतकर सभी को चौंका दिया था. लेकिन, भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए सिकंदर राजा की अगुवाई वाली टीम को 100 रनों से हराया.
इस जीत में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने ताबड़तोड़ शतक लगाकर भारत को 234/2 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.
लेकिन, अभिषेक शर्मा को शायद अपनी पारी के लिए सराहना तो मिलेगी, लेकिन उनकी बल्लेबाजी क्रम में जगह पक्की नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 विश्व कप विजेता टीम के तीन अहम खिलाड़ी - यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे - वापसी कर रहे हैं.
जायसवाल और संजू सैमसन ने टी20 विश्व कप में कोई मैच नहीं खेला था. ऐसे में मई में आईपीएल के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकता है. संजू सैमसन को उनके आईपीएल टीम के साथी ध्रुव ज्योरेल से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी लेनी पड़ सकती है. वहीं, जायसवाल को कप्तान गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है.
इसका मतलब है कि अभिषेक शर्मा को अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है, जहां उन्होंने हाल ही में आईपीएल के दौरान दो धमाकेदार अर्धशतक लगाए थे. हालांकि, पिछले मैच में नाबाद 77 रन बनाने के बावजूद, रुतुराज गायकवाड़ को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए जायसवाल से कड़ी चुनौती मिल सकती है.
टीम इंडिया के लिए एक और अहम बदलाव तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे की वापसी हो सकती है. दुबे अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने के साथ-साथ निचले क्रम में कुछ उपयोगी रन भी बना सकते हैं. उनकी वापसी का मतलब है कि पिछले मैच में डेब्यूट करने वाले साई सुदर्शन को शायद बाहर बैठना पड़ेगा.
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित एकादश: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.
तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए जिम्बाब्वे की संभावित एकादश: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा.