इंडियन नेवी के ये 9 हीरो पेरिस ओलंपिक में मचाएंगे धमाल, बढ़ाएंगे तिरंगे का मान


India Daily Live
2024/07/09 20:45:02 IST

पेरिस ओलंपिक

    26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक का आगाज हो रहा है. इसमें भारत के कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

Credit: Freepik

इंडियन नेवी के 9 सीतारे

    पेरिस ओलंपिक में इंडियन नेवी के 9 सीतारे भी देश के तिरंगे का मान बढ़ाएंगे.

Credit: Social Media

Md Anas Yahiya

    CPO मोहम्मद अनस याहिया ने 4X400 मीटर रिले रेस के लिए क्वालीफाई किया.

Credit: Social Media

Md Ajmal

    PO मोहम्मद अजमल ने भी ने पेरिस ओलंपिक के 4X400 मीटर रिले रेस के लिए क्वालीफाई किया.

Credit: Social Media

Tajinder Pal Singh Toor

    CPO तजिंदर पाल सिंह तूर ने गोला फेंक (Shot Put) के लिए क्वालीफाई किया.

Credit: Social Media

Reetika

    CPO रितिका ने कुश्ती के लिए क्वालीफाई किया.

Credit: Social Media

Jugraj Singh

    CPO जुगराज सिंह भारतीय टीम की ओर से पेरिस ओलंपिक में हॉकी से देश का नाम बढ़ाएंगे.

Credit: Social Media

Vikash Singh

    PO विकास सिंह ने 20 किलोमीटर वाकिंग रेस के लिए क्वालीफाई किया है.

Credit: Social Media

Paramjeet Singh Bisht

    परमजीत सिंह बिष्ट ने भी 20 20 किलोमीटर वाकिंग रेस के लिए क्वालीफाई किया है.

Credit: Social Media

Akshdeep

    अक्षदीप ने भी 20 20 किलोमीटर वाकिंग रेस के लिए क्वालीफाई किया है.

Credit: Social Media

Suraj Panwar

    सूरज पंवार ने मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड के लिए क्वालीफाई किया है.

Credit: Social Media
More Stories