menu-icon
India Daily

एक लीजेंड गया, दूसरा आया; जानिए अब कौन संभालेगा भारतीय टीम की कमान

Gautam Gambhir : आधिकारिक रूप से गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी एक्स पर दी. गौतम गंभीर अब भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. संभव है कि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया अपने नए कोच के साथ जाए. गौतम गंभीर अब राहल द्रविड़ की जिम्मेदारी निभाएंगे. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के साथ समाप्त हो चुका है. वैसे तो पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका था लेकिन बीसीसीआई और रोहित शर्मा के आग्रह पर द्रविड़ ने इसे टी20 विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया था.

India Daily Live
Gautam Gambhir and Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Gautam Gambhir :  गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए हैं. आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा- मुझे बेहद खुशी है कि मैं गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं. लीजेंड राहुल द्रविड़ के जाने के बाद अब गौतम गंभीर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. राहुल के कोचिंग में टीम इंडिया ने बारबाडोस में तिरंगा झंडा गाड़ा है. अब बारी है गौतम गंभीर की. अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी और टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है. जय शाह ने वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 2025 में भी तिरंगा गाड़ेगी. इस बार रोहित एंड कंपनी को लीजेंड गौतम गंभीर कोच करेंगे. 

टी20 विश्व कप के बाद से राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका था. बीसीसीआई ने पिछले महीने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर का इंटरव्यू लिया था. 

भारतीय टीम के हेड कोच बने गौतम गंभीर 

जय शाह ने  एक्स परि लिखा - "आधुनिक समय में क्रिकेट बहुत तेज़ी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को काफी नजदीक से देखा है. अपने पूरे करियर में कई तरह की भूमिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद, मुझे पूरा विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं."

उन्होंने आगे लिखा- "टीम इंडिया के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण और उनके विशाल अनुभव ने उन्हें इस रोमांचक और सबसे ज्यादा मांग वाली कोचिंग भूमिका को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया है। इस नई यात्रा पर निकलने के लिए BCCI उनका पूरा समर्थन करता है." 

सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा- गौतम गंभीर

भारतीय टीम का कोच बनते ही गौतम गंभीर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है. मैं वापस आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस बार पहचान अलग है. एक अलग टोपी पहनकर मैं टीम इंडिया में आ गया हूं."

 गौतम गंभीर ने आगे लिखा- "मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना. नीले रंग के जवान 1.4 बिलियन भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाते हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूँगा."