नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पांच टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 150 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट पर केवल 145 रन ही बना सकी और जीता हुआ मैच गंवा दिया.
अंतिम पांच विकेट महज 32 रन के अंतर पर गिरे
16वें ओवर में भारत का स्कोर 113 रन था लेकिन इसके बाद इसी ओवर में 2 विकेट कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन का गिरा. जिसके कारण से पूरी जिम्मेदारी गेंदबाजों पर आ गई क्योंकि हार्दिक और संजू के विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम अपना 6 विकेट 113 रन पर गंवा चुकी थी. ऑलराउंडर गेंदबाज अक्षर पटेल भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके और जल्दी ही 13 रन बना कर चलते बने. इसके बाद आए अर्शदीप ने दो चौके मारकार तेजी से 12 रन बनाकर रनों का आंकड़ा कम कर दिया लकिन दो रन लेने के चक्कर में वो भी रन आउट हो गए.
होल्डर, शेफर्ड और ओबेद की तिकड़ी ने तोड़ी कमर
शुरुआत से ही कैरेबियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर अपना दबाव बनाए रखा. तीसरे ओवर में महज पांच रन के स्कोर शुभमन का विकेट लेकर दबाव बनाना शुरु किया. इसके बाद जहां ओबेद ने ईशान और अक्षर का विकेट लिया वहीं होल्डर ने सुर्यकुमार और कप्तान हार्दिक को बोल्ड करके भारत को उबरने ही नहीं दिया. इसके बची कुची कसर शफर्ड ने तिलक वर्मा और कुलदीप का विकट लेकर पूरा कर दिया.
तिलक को छोड़ सभी रहे फ्लॉप
अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने भारत को संभाला. ईशान किशन के आउट होने के बाद तिलक तेज खेलते हुए 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज अपने बल्ले से कोई जादू नहीं दिखा सका. महज 150 रन का पिछा करने उतरी भारतीय टीम में गिल (5), ईशान(6), सुर्यकुमार(21), हार्दिक(19), संजू(12) और अक्षर (13) रन ही बना सके.
इसे भी पढे़ं- Asia Cup 2023: मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फार्मेट में किया डेब्यू, एशिया कप के लिए दावा मजबूत