IPL 2026 Auction Date: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 को लेकर सुगबुगाहट अभी से शुरु हो गई है और इसके ऑक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस बार ऑक्शन दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकता है. संभावना है कि 13 से 15 दिसंबर के बीच यह आयोजन होगा. हालांकि, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अभी तक अंतिम तारीखों की पुष्टि नहीं की है.
बता दें कि 2024 की तरह इस बार मेगा ऑक्शन नहीं होने वाला बल्कि मिनी ऑक्शन होगा. ऐसे में सभी टीमों के पास ये अधिकार होगा कि अपने मुताबिक खिलाड़ियों को रिटेन कर सकें. तो वहीं मेगा ऑक्शन में बीसीसीआई के निमय के मुताबिक सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता था, जो कि पिछले संस्करण के दौरान हुआ था.
बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी अधिकारियों के बीच ऑक्शन की तारीख को लेकर बातचीत चल रही है. संभावित तारीखें 13 से 15 दिसंबर के बीच हैं. पिछले दो सीजन में ऑक्शन विदेश में हुए थे, जहां पर 2023 में दुबई और 2024 में जेद्दाह, सऊदी अरब में हुआ था. हालांकि, इस बार ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई ऑक्शन को भारत में ही आयोजित कर सकता है. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला अभी बाकी है. इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2025 है. इस तारीख तक सभी टीमें उन खिलाड़ियों की सूची जमा करेंगी, जिन्हें वे रिलीज करना चाहती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार ज्यादा बड़े बदलाव नहीं होंगे.
इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार कई बड़े नामों के रिलीज होने की चर्चा है. चेन्नई सुपर किंग्स से डेवोन कॉनवे, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी और सैम करन जैसे खिलाड़ियों के रिलीज होने की संभावना है. सीएसके को आर अश्विन के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद 9.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मिली है, जिससे उनकी ऑक्शन रणनीति और मजबूत हो सकती है.