menu-icon
India Daily

IND vs WI 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी? जानें कारण

IND vs WI 2nd Test: भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज की टीम दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस मुकाबले में विंडीज के खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं. आइए जानते हैं कि मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने काली पट्टी क्यों बांधी है.

West Indies Cricket Team
Courtesy: @windiescricket (X)

IND vs WI 2nd Test, Why West Indies players wear black armbands: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरकर सभी का ध्यान खींचा. यह काली पट्टी पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर बर्नार्ड जूलियन को श्रद्धांजलि देने के लिए थी, जिनका पिछले हफ्ते 75 साल की उम्र में निधन हो गया. 

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि पहले दिन के खेल में खिलाड़ी पूर्व ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन की याद में काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं. जूलियन 1975 में क्लाइव लॉयड की कप्तानी में पहला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे. उनकी मृत्यु उत्तरी त्रिनिदाद में हुई और यह काली पट्टी उनके योगदान को सम्मान देने का एक तरीका है.

जूलियन का शानदार क्रिकेट करियर

बर्नार्ड जूलियन एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर थे. वे बाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते थे और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 24 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 30.92 की औसत से 866 रन बनाए और 50 विकेट लिए. वनडे क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने 18 विकेट 25.72 की औसत से हासिल किए. 1970 के दशक में वेस्टइंडीज क्रिकेट के स्वर्णिम युग में जूलियन ने अहम भूमिका निभाई.

भारत का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह पहला मौका है जब गिल ने भारत के कप्तान के तौर पर टॉस जीता है. भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 140 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी और इस मैच में भी वही प्लेइंग इलेवन उतारी है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. ब्रैंडन किंग और जोहान लेन की जगह टेविन इमलैच और एंडरसन फिलिप को मौका दिया गया.

इस खबर के लिखे जाने तक टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल 40 और साई सुदर्शन 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इसके अलावा केएल राहुल 34 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.