menu-icon
India Daily

IND vs WI: भारत ने ढाई दिन में जीता पहला टेस्ट, वेस्टइंडीज को मिली पारी से हार, गिल की होम सीरीज में पहली जीत

IND vs WI: टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162, जबकि दूसरी पारी में 146 रन ही बना सकी और इसी के साथ उन्हें इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
IND vs WI
Courtesy: BCCI (X)

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच खेला गया इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की. भारत के गेंदबाजों ने पहले कमाल किया और विंडीज को 162 रनों पर समेट दिया. इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बना डाले और पारी घोषित कर दी. ऐसे में विंडीज की टीम 286 रनों से पीछे थी और वे 146 रनों पर ऑलआउट हो गए और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को पारी और 140 रनों से अपने नाम कर लिया.

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद उनके बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैय दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पूरे तीन दिनों तक भी नहीं चल सका.

भारत ने पहली पारी में की बेहतरीन गेंदबाजी

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में ही खराब बल्लेबाजी की. उन्होंने मात्र 162 रन बनाए और मेहमान टीम के लिए पहली पारी में सबसे अधिक जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रनों की पारी खेली. तो वहीं टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 14 ओवर में 40 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. सिराज के अलावा जसप्रीज बुमराह ने भी 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि कुलदीप यादव को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला.

टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी

भारत ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के लिए तीन-तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 197 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली. राहुल के अलावा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी शतकीय पारी खेली. जुरेल ने 210 गेंदों पर 125 रन बनाए. उनकी इस पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

जुरेल के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी शतक लगाया और उन्होंने 176 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेली. जडेजा ने इस दौरान 6 चौके और 5 छक्के जड़े. तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी 50 रन बनाए और टीम इंडिया ने 448 रन बनाए. इसी के साथ टीम इंडिया ने 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी और पारी घोषित कर दी थी.

दूसरी पारी में गेंदबाजों का जलवा

दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ वेस्टइंडीज की टीम 146 रनों पर सिमट गई और फिर अंत में उन्हें पारी और 140 रनों से हार का सामना करना पड़ा.