menu-icon
India Daily

IND vs WI: कुलदीप यादव की खतरनाक फिरकी पर 'नाचे' वेस्टइंडीज के कप्तान, वीडियो में देखें कैसे स्टार स्पिनर ने उखाड़े स्टंप

IND vs WI 1st Test, Kuldeep Yadav: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू देखने को मिला और उन्होंने शानदार गेंद से रोस्टन चेज को क्लीन बोल्ड कर दिया.

Roston Chase
Courtesy: X

IND vs WI 1st Test, Kuldeep Yadav: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपनाकहर दिखाया है. टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे विंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पहली पारी में 162 रनों पर सिमट गए. इसके अलावा दूसरी पारी में भी मेहमान टीम की बल्लेबाजी में कमजोरी साफ दिखाई दी और वे संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. ऐसे में वेस्टइंडीज को 287 रनों का लक्ष्य मिला था, इसके बाद खेल के तीसरे दिन कैरेबियाई टीम की बैटिंग शुरु हुई और एक बार फिर उनके पास भारतीय स्पिनर्स का कोई जवाब नहीं था. इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का विंडीज के कप्तान रोस्टन चेज के पास कोई भी जवाब नहीं था.

कुलदीप यादव की घातक गेंद

दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी का 18वां ओवर चल रहा था और भारत की तरफ से कुलदीप यादव गेंदबाजी करने के लिए आए. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान रोस्टन चेज स्ट्राइक पर मौजूद थे और ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई भी रन नही बना. हालांकि, तीसरी गेंद पर कुलदीप ने और चालाकी दिखाई और विंडीज के कप्तान इस गेंद को पढ़ नहीं सके.

कुलदीप ने तीसरी बॉल लेग स्पिन डाली और इसे चेज हाथ से पढ़ने में नाकाम रहे. वे दूसरे और तीसरे स्टंप की लाइन में खेलने के लिए चले गए, जबकि गेंद ऑफ स्टंप की तरफ जा रही थी. गेंद को थोड़ा घुमाव मिला और वो सीधे ऑफ स्टंप पर जाकर लगी. चेज कुलदीप की इस गेंद को समझ नहीं सके और उन्हें पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा.

लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज की हालत खराब

वेस्टइंडीज भारत की पहली पारी के बढ़त के आधार पर 286 रनों से पीछे थी. ऐसे में दूसरी पारी में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन टीम अब मुश्किल स्थिति में दिखाई दे रही है. लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने 66 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया के लिए अब तक रविंद्र जडेजा ने 3, कुलदीप ने 1, जबकि मोहम्मद सिराज ने भी एक विकेट हासिल किया है.