IND vs SL 3rd T20I: श्रीलंका टीम का सूपड़ा साफ होगा या वो आज अपनी लाज बचा लेगा? इस सवाल का जवाब तो मैच के बाद ही मिलेगा. आज टी20 सीरीज का तीसरा यानी आखिरी मैच होना है. अपने घर में टी20 सीरीज खेल रही श्रीलंका टीम लगातार 2 मैच हार चुकी है. आज उस पर क्लीन स्वीप का खतरा है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी टीम इंडिया ने अब तक बढ़िया तरीके से श्रीलंका को डोमिनेट किया है. तीसरे टी20 में संजू सैमसन को जगह मिलेगा या फिर उनकी छुट्टी हो जाएगी, ये सवाल भी बना हुआ है.
टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनी टीम इंडिया सबसे ताकतवर टीम है. इस सीरीज के लिए कोच से लेकर कप्तान सब कुछ बदला था. लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो वो है भारतीय टीम की ताकत और माइंडसेट. पहले मैच में भारत ने 43 रनों से बड़ी जीत दर्ज फिर बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 में 7 विकेट मैच जीत लिया. इस तरह उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय खिलाड़ियों की रणनीति और कौशल में आत्मविश्वास साफ दिखा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच 58 और दूसरे में 26 रन की पारी खेली. दूसरा मैच शुभमन गिल नहीं खेल पाए थे, उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला, लेकिन वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर गिल की वापसी होती है तो संजू का क्या होगा?
मैच में विलेन बन सकती है बारिश
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है. 30 जुलाई को पल्लेकेले में बारिश होने की 60% आशंका है. बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. अगर बारिश आई और मैच नहीं हो पाया तो यह सीरीज भारत के नाम रहेगी, श्रीलंका अपनी लाज बचाने का मौका भी खो देगा.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका- चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना.