menu-icon
India Daily

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, खतरनाक तेज गेंदबाज की वापसी

टीम में बड़े खिलाड़ियों को जगह दी गई है. वनडे में टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेगें. टी20 में टीम की कमान एडेन मार्करम के हाथों में होगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
ind vs sa
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को आगामी भारत सीरीज़ के लिए अपनी वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों की घोषणा की. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेला जाएगा. 

टीम में बड़े खिलाड़ियों को जगह दी गई है. वनडे में टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेगें. टी20 में टीम की कमान एडेन मार्करम के हाथों में होगी. टी20 टीम में एनरिक नॉर्किया भी शामिल हैं, जो इंजरी से उबरकर 1 साल बाद टीम में लौटे हैं. बार-बार होने वाले स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वह टीम से बाहर रहे थे, लेकिन अब टी20 चैलेंज में डॉल्फ़िन्स के लिए खेलते हुए वापसी कर रहे हैं.

टेम्बा बावुमा वनडे के कप्तान

वनडे टीम में टेम्बा बावुमा टीम की कमान संभालेंगे, जबकि टी20 में एडेन मार्करम टीम की कमान संभालेंगे. क्विंटन डी कॉक की वापसी का मतलब यह भी है कि रयान रिकल्टन को टीम में नहीं चुना गया. रिकल्टन ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था.

डेविड मिलर भी दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में वापसी कर चुके हैं, जिन्होंने आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में देश के लिए खेला था. कार्यक्रम की बात करें तो, वनडे मैच 30 नवंबर से रांची में शुरू होंगे और 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में समाप्त होंगे. टी20 मैच 9 दिसंबर से कटक में शुरू होंगे और 14 दिसंबर को समाप्त होंगे.

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, रुबिन हरमन, केशव महाराजा, मार्को जानसन, एडेन मार्कराम, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन

दक्षिण अफ्रीका की T20I टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्ज़ो जेन्सन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ट्रिस्टन स्टब्स