नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम के उप-कप्तान और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर चर्चा जोरों पर है.
चोट के बावजूद गिल टीम के साथ अहमदाबाद पहुंच गए हैं लेकिन उनकी खेलने की संभावना पर अभी भी सवाल बना हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि क्या संजू सैमसन को एक बार फिर से बाहर बैठना पड़ेगा.
शुभमन गिल को पैर की उंगली में चोट नेट प्रैक्टिस के दौरान लगी. चौथे टी20 मैच से पहले लखनऊ में हुई प्रैक्टिस सेशन में लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के बाद गेंद उनके पैर पर लग गई.
इससे उन्हें काफी दर्द हुआ और वे लंगड़ाते हुए नजर आए. इसी वजह से वे चौथे मैच के लिए टीम के साथ लखनऊ नहीं गए थे. हालांकि, खराब मौसम की वजह से वह मैच रद्द हो गया. टीम के सूत्रों के अनुसार उनकी जल्दी रिकवरी के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
अहमदाबाद में शुक्रवार को होने वाले निर्णायक मैच में गिल की उपलब्धता पर अभी फैसला नहीं हुआ है. वे टीम के साथ शहर पहुंच तो गए हैं, लेकिन चोट की वजह से उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है.
अगर गिल फिट नहीं होते, तो उनकी जगह संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. सैमसन इस सीरीज में अभी तक नहीं खेले हैं और वे अच्छी फॉर्म में हैं. टीम मैनेजमेंट को अंतिम फैसला मैच से पहले करना होगा.
भारत इस पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. चौथा मैच रद्द होने की वजह से भारत की बढ़त बरकरार है. यह मैच भारत का इस साल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. इसके बाद जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज शुरू होगी, जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मैच शामिल हैं.
गिल पहले भी चोट से जूझ चुके हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में गर्दन की चोट लगने से वे ज्यादातर टेस्ट और पूरी वनडे सीरीज से बाहर रहे थे. इस टी20 सीरीज में भी उनकी बल्लेबाजी में संघर्ष दिखा है, लेकिन टीम उन्हें पूरा समर्थन दे रही है.