menu-icon
India Daily

IND vs SA: ऋषभ पंत ने धराशायी किया वीरेंद्र सहवाग का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए ऋषभ पंत ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. पंत ने अफ्रीका के खिलाफ एक छक्का लगाते ही वीरेंद्र सहवाग का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

Rishabh Pant
Courtesy: @BCCI (X)

नई दिल्ली: नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन भारत की बल्लेबाजी शुरु हुई और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खास कारनामा कर दिखाया है.

पंत ने वीरेंद्र सहवाग का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. पंत अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सहवाग के नाम पर दर्ज था.

ऋषभ पंत ने किया बड़ा कारनामा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान पंत गिल के चोटिल होने के बाद मैदान पर उतरे. उन्होंने आते ही आक्रामक शॉट खेलने शुरु कर दिए. पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और इसी वजह से पंत ने अटैकिंग क्रिकेट खेलने का फैसला किया.

इसी कड़ी में पंत ने साउथ अफ्रीका के केशव महारा की गेंद पर एक छक्का लगाया और इसी के साथ उन्होंने सहवाग के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. पंत ने एक छक्का लगाते ही सहवाग के 90 छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम पर दर्ज हो गया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 2 छक्के लगाए और इसी के साथ अब उनके नाम पर 92 छक्के हो गए हैं.

तो वहीं इस लिस्ट में सहवाग का नाम दूसरे स्थान पर है, जिन्होंने अपने पूरे करियर में 90 छक्के लगाए थे. इसके अलावा रोहित शर्मा 88 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. तो वहीं रविंद्र जडेजा 80 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं.

सभी बल्लेबाजों की लिस्ट

  • ऋषभ पंत- 92*
  • वीरेंद्र सहवाग- 90
  • रोहित शर्मा- 88
  • रविंद्र जडेजा- 80*
  • एमएस धोनी- 78

बड़ी पारी नहीं खेल सके पंत

ऋषभ पंत ने अफ्रीका के खिलाफ अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 24 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली और भारत के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया लेकिन इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके.

Topics