Weak Venus Side Effects : वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को वैवाहिक सुख, भोग और विलासिता का कारक माना गया है. इसको ज्योतिष में एक शुभ ग्रह माना गया है. इसके शुभ फल से व्यक्ति को जीवन में सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं. शुक्र ग्रह की कमजोर स्थिति जीवन में कई प्रकार की समस्याओं की वजह बनती है. कुंडली में शुक्र ग्रह के अशुभ प्रभाव कई प्रकार की समस्याओं की वजह बनते हैं.
कुंडली में शुक्र ग्रह के अशुभ प्रभाव देने से कई सारे संकेत मिलते हैं. शुक्र ग्रह को धार्मिक और ज्योतिष की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना गया है. ग्रहों की दिशा और दशा का व्यक्ति के जीवन पर काफी गहरा असर पड़ता है. ग्रह अगर शुभ स्थिति में हों तो व्यक्ति के जीवन में कई सारे सुख होते हैं. वहीं, ग्रहों का अशुभ प्रभाव उसके जीवन में दुखों का अंबार लगा देता है. आइए जानते हैं कि शुक्र का अशुभ प्रभाव आपके जीवन में किन समस्याओं का कारक बनता है.
1- जिन लोगों की कुंडली में शुक्र कमजोर भाव में होता है, उन्हें अनेकों विपत्तियों का सामना करना पड़ता है.
2- शुक्र का अशुभ प्रभाव जीवन में भौतिक सुख प्राप्त नहीं होने देता है.
3- जिन लोगों का शुक्र कमजोर होता है, उनके घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
4- शुक्र की कमजोर स्थिति सांसारिक जीवन से मोह दूर करने का काम करती है.
5- अगर व्यक्ति का शुक्र कमजोर है तो वह खुद को अकेला और डिप्रेस्ड महसूस करेगा.
6- शुक्र की कमजोर स्थिति व्यक्ति को बीमार कर देती है.
7- जिन व्यक्तियों का शुक्र कमजोर होता है, उन्हें वैवाहिक जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ता है.
8- जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर होती है, उसे संतान प्राप्ति में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
9- शुक्र का अशुभ प्रभाव जीवन में आत्मविश्वास को कम करता है.
10- शुक्र की कमजोर स्थिति में व्यक्ति का खुद पर से भरोसा उठ जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.