menu-icon
India Daily

WTC Points Table: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के साथ WTC में भारत की हालत खराब, पाकिस्तान जैसे हुए हालात

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा नुकसान हुआ है.

India Cricket Team
Courtesy: @BCCI (X)

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में बड़ा झटका लगा है.

दरअसल, भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में 124 रन चेज नहीं कर सकी और इसी के साथ WTC में नुकसान हुआ है. इससे पहले टीम इंडिया WTC की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज थी लेकिन इस मैच में हार के साथ ही वे श्रीलंका से भी नीचे चले गए हैं.

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद टीम 159 रनों पर सिमट गई थी. इसके जवाब में टीम इंडिया 189 रन बना सकी और 30 रनों की बढ़त हासिल की थी. साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने 4 विकेट हासिल किए थे.

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बवुमा ने नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर टीम को 153 रनों के स्कोर पर पहुंचाया. इसी के साथ भारत को 124 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन टीम इंडिया 93 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच 30 रनों से हार गई.

WTC में फिसला भारत

इस मुकाबले में भारत की हार के साथ बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया अब WTC की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. भारत के मौजूदा समय में 54.17 पॉइंट हैं. तो वहीं श्रीलंका की टीम 66.7 प्रतिशत पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.

पहले स्थान पर ऑस्ट्रे्लिया की टीम है, जिनके इस समय 100 प्रतिशत अंक हैं. तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जिनके इस समय 66.7 प्रतिशत हैं. साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि श्रीलंका की टीम ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

साइमन हार्मर बने हीरो

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए इस मुकाबले में स्पिनर साइमन हार्मर ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने दोनों पारियों में 8 विकेट हासिल किए और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Topics