menu-icon
India Daily

IND vs PAK: राइजिंग एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, कब और कहां देख पाएंगे मैच

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

Vaibhav Suryavanshi
Courtesy: @BCCI

नई दिल्ली: राइजिंग एशिया कप 2025 में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच होने वाला मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे रोमांचक मैच साबित होने वाला है. यह हाई-वोल्टेज क्लैश 16 नवंबर, रविवार को कतर के दोहा में वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

दोनों टीमें अपने-अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज कर चुकी हैं, जिससे इस भिड़ंत में तनाव और उत्साह चरम पर पहुंच गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मुकाबले को कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

मैच कब और कहां होगा?

यह महत्वपूर्ण मैच 16 नवंबर 2025, रविवार को खेला जाएगा. जगह है वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा (कतर). मैच भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे शुरू होगा. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस मुकाबले में हर गेंद पर नजरें टिकी रहेंगी.

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म

भारत ए ने अपने पहले मैच में यूएई को बुरी तरह हराया. वैभव सूर्यवंशी की 144 रनों की विस्फोटक पारी और जितेश शर्मा के 83 रनों की मदद से टीम ने 20 ओवर में 297-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया. यूएई की टीम महज 149 रन पर सिमट गई और भारत को 148 रनों की बड़ी जीत मिली.

दूसरी तरफ पाकिस्तान ए ने ओमान को 40 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए माज सदाकत के 96 रनों की बदौलत टीम ने 220-4 का स्कोर बनाया. ओमान की टीम 180 रन ही बना सकी. दोनों टीमों की जीत से यह मैच और भी दिलचस्प हो गया है.

भारत ए का स्क्वॉड

जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), नमन धीर, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रामंदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार व्यशक, युधवीर सिंह चारक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.

पाकिस्तान ए का स्क्वॉड

इरफान खान (कप्तान), यासिर खान, मुहम्मद नईम, मुहम्मद फैक, माज सदाकत, गाजी घोरी, मुहम्मद शहजाद, साद मसूद, अराफात मिन्हास, मुबासिर खान, शाहिद अजीज, सुफयान मोकीम, उबैद शाह, मुहम्मद सलमान, अहमद दानियाल.

मैच को टीवी पर कैसे देखें?

भारत में मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. यह टूर्नामेंट का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है. अपने टीवी पर सोनी के चैनल्स को ट्यून करें और लाइव एक्शन का मजा लें.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां मिलेग?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर होगी.