menu-icon
India Daily

DSP मोहम्मद सिराज की रफ्तार ने हार्मर को किया गिरफ्तार, वीडियों में देखें कैसे तोड़ दिए स्टंप

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से स्टंप तोड़ दिया.

Mohammed Siraj
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार से सबको हैरान कर दिया. 

सिराज ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज साइमन हार्मर को ऐसा क्लीन बोल्ड किया कि स्टंप ही टूट गए. यह नजारा देखकर दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मैच की स्थिति और सिराज का कमाल

मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 93 रन पर सात विकेट खो चुकी थी. टीम ने संघर्ष करते हुए अपनी पारी को 153 रन तक पहुंचाया और भारत को जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, असली रोमांच तब आया जब सिराज गेंदबाजी करने आए.

मोहम्मद सिराज ने तोड़ा स्टंप

सिराज ने एक अच्छी लेंथ की गेंद डाली जो इनस्विंग हो रही थी. हार्मर ने इसे छोड़ने का फैसला किया, लेकिन यह गलती उन्हें महंगी पड़ गई. गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी और इतनी तेज थी कि स्टंप का ऊपरी हिस्सा टूटकर अलग हो गया. 

हार्मर का पैड भी बचाव नहीं कर सका. यह दृश्य वीडियो में देखते ही बनता है, जहां सिराज की स्पीड साफ नजर आती है. सिराज ने इसी ओवर में केशव महाराज का विकेट भी हासिल किया और अफ्रीकी टीम 153 रनों पर सिमट गई.

दक्षिण अफ्रीका की पारी के हीरो

दक्षिण अफ्रीका की टीम मुश्किल पिच पर अच्छा खेली. कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच की पहली फिफ्टी लगाई. वे 136 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे और चार चौके जड़े. उनकी पारी ने टीम को 150 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 50 रन देकर चार विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.

भारत की चुनौती

भारत को अब 124 रनों का छोटा लक्ष्य मिला है लेकिन टीम नियमित कप्तान शुभमन गिल के बिना खेल रही है. गिल को दूसरे दिन गर्दन में चोट लगी थी, जिसके कारण वे मैच से बाहर हो गए. अब देखना यह है कि भारतीय बल्लेबाज इस लक्ष्य को कैसे हासिल करते हैं.

Topics