menu-icon
India Daily

IND vs SA: टेस्ट सीरीज जीतना मेरे लिए विश्व कप जीतने बराबर, आखिरी टेस्ट से पहले Dean Elgar ने क्यों दिया ये बयान?

IND vs SA: अफ्रीका के रेगुलर कप्तान तेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में डीन एल्गर कप्तानी करेंगे. यह उनका फेयरवेल टेस्ट है, जिसे वह यादगार बनाना चाहते हैं.

Bhoopendra Rai
Edited By: Bhoopendra Rai
Dean Elgar

हाइलाइट्स

  • फेयरवेल टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर इस मुकाबले में कप्तानी करते दिखेंगे.
  • साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए खास है.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा यानी आखिरी टेस्ट मुकाबला केपटाउन में आज दोपहर 2 बजे से होना है. साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए खास है. एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में होगी, वहीं दूसरी तरफ भारत सीरीज को ड्रा करने के इरादे से खेलेगी. फेयरवेल टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर इस मुकाबले में कप्तानी करते दिखेंगे. मैच से पहले उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. 

टेस्ट सीरीज जीतना विश्व कप बराबर

अपने करियर का आखिरी खेलने से पहले डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने को वर्ल्ड कप जीतने जैसा बताया. एल्गर ने कहा “मैं केवल जीतने के लिए खेल खेलता हूं. मैं आंकड़े नहीं देखता मुझे सिर्फ जीत की परवाह है.मुझे सीरीज जीतने की परवाह है. टेस्ट सीरीज जीतना सबसे ऊपर है. ये वर्ल्ड कप जीतने जैसा है. मुझे वह मौका नहीं मिला, लेकिन टेस्ट सीरीज ही मेरे लिए वर्ल्ड कप है. यह मेरा सेक्टर है जहां मैं जीतना चाहता हूं.'

100 फीसदा देता हूं

डीन एल्गर ने आगे कहा मैं खेल रहा हूं चाहे कप्तानी कर रहा हूं, मैं अपना सौ प्रतिशत देता हूं और इस खेल में मेरी वही मानसिकता रहेगी.  एल्गर ने आगे कहा हम टेस्ट सीरीज अब हम नहीं हार सकते, हम अच्छी स्थिति में हैं लेकिन टेस्ट सीरीज को ड्रा करना शायद हमारे लिए हार है. हम सीरीज को ड्रा करने के बारे में नहीं सोच रहे. आपको बता दें कि डीन एल्गर सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही खेलते हैं, इसलिए वह करियर की आखिरी सीरीज में बतौर कप्तान जीत दर्ज करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने इस जीत को विश्व कप की जीत के बराबर अहमियत दी है.

कप्तानी को लेकर क्या बोले डीन एल्गर?

कप्तानी को लेकर डीन एल्गर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आपको कप्तानी के लिए कहे जाने से बड़ी प्रशंसा या बड़ा श्रेय मिलता है, मैंने इतिहास में जब भी इसे किया मुझे बहुत सीखने को मिला और मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा है. सिर्फ क्रिकेट के नजरिए से नहीं बल्कि व्यक्ति के नजरिए से भी, मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी. कप्तानी करना मेरे लिए यंग प्लेयर्स को सही रास्ते दिखाने के बारे में है और उम्मीद है कि यह आगे बढ़ेगा.'

85 टेस्ट खेल चुके हैं एल्गर

डीन एल्गर साउथ अफ्रीका के लिए 85 टेस्ट खेल चुके हैं. उनके बल्ले से 5331 रन निकले. उन्होंने 14 शतक भी जमाए हैं.