IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. रोहित शर्मा की सेना को प्रोटियाज ने पारी और 32 रनों से सेंचुरियन में हरा दिया. इस हार के बाद टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. टीम इंडिया की इस बड़ी हार के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर तैयारियों को लेकर नाराज दिखे. इसके लिए उन्होंने टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई पर निशाना साधा है.
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि जब भी भारतीय टीम टीम दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर दौरा कर रही हो तो अभ्यास मैच खेलना जरूरी हो. उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट जैसी बातों को बकवास करार दिया है.
सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि 'अगर भारत को अपने घर के बाहर यानी विदेशों में मुकाबले और सीरीज जीतनी हैं तो युवा खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज से पहले ज्यादा प्रैक्टिस मैच खिलाएं, वर्कलोड मैनजेमेंट जैसी बकवास बातें होती हैं. आप सीनियर खिलाड़ी को दो दिन पहले आने की छूट दे सकते हैं, लेकिन इंडिया ए के मैचों को सीरीज से काफी पहले कराएं और वहां जो अच्छा प्रदर्शन करे उसे सीरीज के लिए चुने.'
Play some practice matches before the tests on foreign tours to get use to the conditions.
— Cricketopia (@CricketopiaCom) December 29, 2023
~ Sunil Gavaskarpic.twitter.com/WDcwTTdPEn
सुनील गावस्कर ने खेल के तीसरे दिन के पहले सत्र के दौरान कमेंट्री करते हुए भारतीय खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज को देखकर नाराज थे. उन्होंने कहा था कि प्लेयर काफी सुस्त दिख रहे हैं. उन्हें जल्द से जल्द नींद से जागने की जरूरत है. गावस्कर ने कहा था "भारत को जागना होगा, वे सुस्त नजर आ रहे हैं, हमने जो कुछ प्रयास देखे हैं, उनमें से कुछ बॉडी लैंग्वेज इस समय बहुत ही सुस्त हैं. हां, बुमराह ने अच्छा स्पेल डाला, लेकिन उसका साथ नहीं मिला.'
Play some practice matches before the tests on foreign tours to get use to the conditions.
— Cricketopia (@CricketopiaCom) December 29, 2023
~ Sunil Gavaskarpic.twitter.com/WDcwTTdPEn
अगर सेंचुरियन टेस्ट की बात करें तो अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे, जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए और 163 रनों की लीड ली. दूसरी पारी में तीसरे दिन ही टीम इंडिया 131 रन बना सकी. इस तरह वह पारी और 32 रनों से मैच हार गई. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो डीन एल्गर रहे, जिन्होंने 185 रनों की बढ़िया पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.