menu-icon
India Daily

India-Pak Handshake Row: एशिया कप में हैंडशैक करने से इंकार, हॉकी टूर्नामेंट में दिखा भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच 'हाई-फाइव' का नजारा

India-Pak Handshake Row: पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिन्दूर के बाद से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं और इसका असर खेलों पर भी देखने को मिला है. हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान की क्रकेट टीम का आमना-सामना हुआ था, तब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए थे.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
India-Pak Handshake Row
Courtesy: Social Media

India-Pak Handshake Row: 14 अक्टूबर को मलेशिया के जोहोर बाहरू में सुल्तान जोहोर कप मुकाबले की शुरुआत से पहले, भारत और पाकिस्तान के अंडर-21 हॉकी खिलाड़ियों ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए, एक-दूसरे से हाथ मिलाया. दोनों देशों का राष्ट्रगान बजने के बाद खिलाड़ियों ने एक-दूसरे का अभिवादन कियाबता दें कि हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण खेल संबंधों को देखते हुए यह क्षण बेहद खास था.

जोहोर कप मुकाबले की शुरुआत से पहले, भारत और पाकिस्तान के अंडर-21 हॉकी खिलाड़ियों ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए, एक-दूसरे से हाथ मिलाए और अभिवादन भी किया. गौरतलब है कि पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिन्दूर के बाद से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं और इसका असर खेलों पर भी देखने को मिला है. हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान की क्रकेट टीम का आमना-सामना हुआ था, तब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए. वही विमेंस वर्ल्ड कप में भी दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाने से बचते नज़र आए थे, वही अब भारत और पाकिस्तान के अंडर-21 हॉकी खिलाड़ियों ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए, एक-दूसरे से हाथ मिलाकर हाथ मिलाने ट्रेंड को ख़त्म कर दिया है. 

एशिया कप में ACC चीफ नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से कर दिया इंकार

एशिया कप के दौरान उस समय अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से कप लेने से इंकार कर दिया था. चूंकि नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी चीफ हैं, लिहाजा उनके ही हाथों से कप दिया जाना था. जब भारतीय खिलाड़ियों ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से कप लेने से इंकार कर दिया था, तब नकवी अपने साथ ट्रॉफी लेकर चले गए थे और भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी लिए ही लौट गए थे.

पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अपने खिलाड़ियों को दिए थे स्पष्ट निर्देश 

खबरों की मानें तो, सुल्तान जोहोर कप में यह सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के स्पष्ट निर्देश के बाद हुआ, जिसमें खिलाड़ियों को संयमित रहने तथा अपने भारतीय समकक्षों के साथ अनावश्यक टकराव से बचने का निर्देश दिया गया था. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पहले ही राजगीर में होने वाले पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 से कार्यक्रम और व्यवस्था संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था. जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में उनकी भागीदारी अनिश्चित बनी हुई है, खासकर जब भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं.