menu-icon
India Daily

IND vs PAK : इधर ईशान-पांड्या कर रहे थे पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, पीछे बज रहा था 'राम सिया राम', वीडियो हुआ वायरल

भारत और पाकिस्तान के खेले जा रहे मैच के दौरान ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच खेले जा रहे 5वें विकेट के लिए पारी के लिए जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों की कुटाई हो रही थी. वहीं बैकग्राउंड में 'राम सिया राम' का गाना बज रहा था.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
IND vs PAK : इधर ईशान-पांड्या कर रहे थे पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, पीछे बज रहा था 'राम सिया राम', वीडियो हुआ वायरल

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच का भले ही कुछ परिणाम नहीं निकला हो लेकिन भारत के लिए यह मैच यादगार रहा. इस मैच जब ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच खेले जा रहे 5 विकेट के लिए पारी के दौरान जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों की कुटाई हो रही थी. वहीं बैकग्राउंड में 'राम सिया राम' का गाना बज रहा था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'राम सिया राम' गाना

भारत-पाकिस्तान के मैच में एक समय पाकिस्तान के गेंदबाज अपना कहर बरपा रहे थे और 66 रन के स्कोर पर भारत के 4 बल्लेबाज आउट हो चुके थे. उसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उखेड़ दी. कुछ देर बाद स्टेडियम में अनोखा दृश्य देखने को मिला. स्टेडियम में फिल्म आदिपुरुष का गाना "राम सिया राम" बजता हुआ सुनाई दिया. इसके बाद वहां मौजूद दर्शक ने इसको अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

भारत पाकिस्तान का मैच हुआ ड्रा

एशिया कप के सबसे बड़ा महामुकाबला बारिश की वजह से ड्रा हो गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 267 रन का लक्ष्य रखा. भारत के लिए खेलते हुए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने 136 रनों की साझेदारी की. इसमें पांड्या ने 87 और ईशान ने 82 रनों की पारी खेली. वहीं पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4, नसीम शाह और हारिस राऊफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK : पाकिस्तान के गेंदबाजों ने रचा इतिहास, एशिया कप में बनाया अनोखा रिकॉर्ड