world cup 2023: वर्ल्ड कप शुरू होने पहले हमें विराट कोहली और रोहित शर्मा पुराने रंग में चाहिए. इस समय सारा देश यही चाहता है कि कोहली फिर से किंग का रूप धारण करें, वहीं रोहित हिटमैन बन जाएं. एशिया कप में टीम इंडिया 10 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. ऐसे में चर्चा में वापस वर्ल्ड कप ही आ गया है. भारतीय टीम की तैयारियों के लिहाज से आने वाले मैच काफी अहम हैं. टीम चाहेगी दोनों दिग्गज रोहित-विराट के बल्ले से रन निकले.
लौट आओ 'हिटमैन'
पाकिस्तान के पास फिलहाल सबसे लीथल तेज गेंदबाजी अटैक है. एशिया कप के पहले मैच में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने इंडियन बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया था. अब एक बार फिर से ये पैस बैटरी भारत की बैटिंग स्ट्रेंथ की परीक्षा लेगी. रोहित शर्मा शाहीन अफरीदी के समाने स्ट्रगल करते हैं. अंदर आती हुई गेंद रोहित को दिक्कत देती है. हालांकि, रोहित जिस स्ट्रेचर के बल्लेबाज हैं, उनके पास शाहीन अफरीदी के लिए जरुर कोई जवाब होगा.
पिछले वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड 5 शतक लगाए थे. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में 113 गेंद पर 140 रन जड़े थे. इसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
पॉजिटिव अप्रोच से खेल रहे हैं कोहली
विराट कोहली कोरोना काल के बाद फॉर्म में लौट आए हैं. उनका माइंड सेट पॉजिटिव दिख रहा है. कोहली कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह सही माइंड सेट में हैं और गेम को एंजॉय कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 206 गेंद पर 11 चौके की मदद से 121 रनों की पारी खेली थी, ये उनका लंबे वक्त के बाद विदेश की धरती पर शतक था. इसके पहले आईपीएल में उन्होंने दो लगातार शतक जड़ा. जिस तरह के लय में विराट खेल रहे थे फैंस को पुराने किंग कोहली की याद आ गई. किंग कोहली जो हारे हुए मैच को विपक्षी टीम के जबड़े से छीन लाता है. दुनिया का कोई भी गेंदबाज हो उसकी आंखों में आंखें डालकर उसपर प्रहार करता है.
वनडे वर्ल्ड से पहले भारतीय फैंस एक बार फिर से विराट का वहीं रूप देखना चाहते हैं. वो जब वर्ल्ड कप में नीली जर्सी में मैदान में उतरे तो सामने वाली टीम के पसीने छूट जाए. देश को भरोसा हो कि जब तक विराट खेल रहा है हम हार नहीं सकते.
यकीन मानिए विराट और रोहित अपने लय में होंगे तो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का दावा सबसे मजबूत होगा. टीम में इन दोनों के अलावा शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन रोहित-विराट इन सब से अगल दर्जे के बल्लेबाज हैं. जब दोनों खेलते हैं तो सामने वाली टीम की गेंदबाजी की बखियां उधेड़ कर रख देते हैं.