Hardik Pandya: एशिया कप के सुपर-4 मैच में हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. हार्दिक ने खतरनाक फकर जमान का विकटे लिया. इस विकटे के साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के खिलाफ 8 इनिंग्स में हार्दिक के 15 विकेट हो गए हैं. यह किसी भारतीय गेंदबाज का टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हैं.
तीसरा ओवर डाल रहे हार्दिक पंड्या ने भारत को पहला विकेट दिलाया. यहां पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान 15 रन बनाकर आउट हो गए.हार्दिक की लेंथ बॉल फखर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई.
टी20 फॉर्मेट में 96 विकेट
इस विकेट के साथ ही हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में 96 विकेट हो गए हैं. अगर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह एक विकेट हासिल करने में सफल होते हैं, तो वह स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज के मामले में पीछे छोड़ देंगे. युजवेंद्र चहल के नाम 96 विकेट है. टी20 में अर्शदीप सिंह भारत के लिए सबसे पहले 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.
राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अर्शदीप ने 64 मैचों में 100 विकेट लिए हैं. हार्दिक पांड्या ने 117 टी20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 103 मैचों में 173 विकेट लिए हैं.