नई दिल्ली: हाल ही में राजकोट में होने वाले वनडे मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली एक ऐसे नन्हे प्रशंसक से मिले, जो उनकी बचपन की झलक जैसा दिख रहा था. इस छोटे फैन की विराट से मिलने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. इतना ही नहीं खुद कोहली भी इस नजारे को देखकर मुस्कुरा उठे.
विराट कोहली ने मजाक में रोहित शर्मा से कहा, 'वो देख मेरा डुप्लिकेट बैठा है.' इस पर सोशल मीडिया पर फैंस ने भी खूब प्रतिक्रिया दी और बच्चे की विराट से मिलकर फोटो और ऑटोग्राफ लेने की बातें शेयर की.
इस छोटे फैन को विराट ने प्यार से छोटा चीकू कहा. आपको याद दिला दें कि चीकू विराट कोहली का बचपन का नाम है, जिसे उनके साथी एमएस धोनी ने खेल के दौरान सार्वजनिक किया था. बच्चे ने बताया कि उसने विराट, रोहित शर्मा, केएल राहुल, और अर्शदीप सिंह से मुलाकात की. विराट ने उसे देखकर और उसकी बातें सुनकर बेहद खुश हुए.
छोटे फैन ने वीडियो में बताया, 'मुझे विराट कोहली का अंदाज और स्टाइल बहुत पसंद है. जब मैंने उनका नाम लिया. उन्होंने मुझसे हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कहा, मैं थोड़ी देर में वापस आता हूँ. इसके बाद उन्होंने रोहित से कहा, 'वो देख मेरा डुप्लिकेट बैठा है.'
Virat Kohli said to Rohit Sharma, "Wha dekh Mera duplicate betha hai (Look, my duplicate is sitting there)".
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 12, 2026
- Virat Kohli called him a Chota Cheeku 😭❤️ pic.twitter.com/b4r1DopMUa
विराट कोहली इन दिनों बच्चों के प्रति खासा स्नेह दिखाते हैं. दो बच्चों के पिता बनने के बाद उनका यह सॉफ्ट साइड और भी नजर आता है. जनवरी 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ और चार साल बाद बेटे आकाय का. अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखते हुए विराट अक्सर बच्चों की इच्छाओं को वरीयता देते हैं.
हाल के वर्षों में विराट की क्रिकेट में उपस्थिति कम हो गई है. टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वह ज्यादातर समय परिवार के साथ लंदन में बिताते हैं. हालांकि, उनके फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि आगामी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज और फिर मार्च से आईपीएल में उनकी वापसी होने वाली है.
उसके बाद जुलाई में इंग्लैंड दौरा और फिर बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 और वनडे खेले जाएंगे.