नई दिल्ली: इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने जबरदस्त शतक जड़े और भारत की टीम को कड़ा चुनौती दी. भारत ने मैच की शुरुआत अच्छी की थी और पहले दो ओवरों में दो विकेट लेने में कामयाब रहा लेकिन फिर टीम फिसल गई.
पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के दौरान शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठाया. रहाणे ने कहा कि गिल ने बीच के ओवरों में सही रणनीति अपनाने में चूक की. बता दें कि गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है.
अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि शुभमन ने मिडिल ओवर में कुलदीप को सिर्फ तीन ओवर देकर गलती की. इसके बाद उन्होंने 37-38वें ओवर तक इंतजार किया. वहीं जडेजा को भी 30वें ओवर तक रोका गया. ये वही खिलाड़ी हैं जो विकेट दिला सकते थे. यही जगह थी जहां भारत थोड़ा चूक गया.'
लेजेंडरी भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी रहाणे की बात को समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि जडेजा को देर से गेंदबाजी कराने का निर्णय खासकर नुकसानदायक रहा. जहीर ने कहा कि शायद नितीश कुमार को ज्यादा ओवर देने की कोशिश की गई लेकिन इससे गेंदबाजी विकल्प सीमित हो गए.
नतीजा यह हुआ कि जब कुलदीप और जडेजा लगभग 40वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए तो मिचेल और फिलिप्स ने तेजी से रन बटोरे और शतक पूरा किया. दोनों स्पिनरों का इकॉनमी रेट भी काफी ऊपर रहा. मिचेल ने अपने पिछले सात वनडे मैचों में भारत के खिलाफ चौथा शतक जमाया और 137 रन बनाए.
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ इंदौर में तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 46 ओवरों में ही 296 रनों पर सिमट गई और मुकाबले में 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा.